Home » Haridwar » हरिद्वार से देहरादून की तरफ आयें तो मोहकमपुर के पास आपकी एक हवाई जहाज पर जरुर नजर पडी होगी।

हरिद्वार से देहरादून की तरफ आयें तो मोहकमपुर के पास आपकी एक हवाई जहाज पर जरुर नजर पडी होगी।

अगर आप ऋषिकेश या हरिद्वार से देहरादून की तरह आयें तो मोहकमपुर के पास आपकी एक हवाई जहाज पर जरुर नजर पडी होगी और सबसे पहले यही दिमाग में आता है कि ये असली है या नकली, यहाँ आया कैसे और इसमें क्या करते हैं। तो अब हम यहाँ आपको आपके इन सवालों का जवाब दे रहे हैं और वह ये कि है तो ये असली हवाई जहाज ही पर अब इस एक रेस्तरां बना दिया गया है जहाँ आप भी लजीज खाने का लुफ्त उठा सकते हैं।

aerodine mohkampur haridwar uttarakhand 2

देहरादून स्थित मोहकमपुर में यह प्रदेश का पहला हवाई जहाज रेस्तरां है। जिसमें लोग अपने पूरे परिवार के साथ लंच, डिनर करने के साथ-साथ हवाई जहाज में बैठने का अनुभव भी प्राप्त कर सकते हैं। रेस्तरां में एक समय पर 75 लोग बैठ सकते हैं। वहीं जहाज के एक पंख में बनाए गए ओपन एयर रेस्तरां में 12 लोग बैठ सकते हैं। हवाई जहाज रेस्तरां 123 फीट लंबा है।

यह भी पढ़िये :-  गढ़वाल हिमालय की गोद में बसा चोपता एक विचित्र गांव है जो आसपास की पर्वत चोटियों के मंत्रमुग्ध कर देने वाले दृश्य प्रस्तुत करता है।

रेस्टोरेंट के मालिकों में से एक एसके रस्तोगी ने बताया कि हम कुछ अलग करना चाहते थे। इसलिए हमने काफी रिसर्च करने के बाद हवाई जहाज रेस्तरां खोलने की योजना बनाई। उन्होंने एक नीलामी में यह विमान खरीदा था। विमान को सड़क के माध्यम से बैंगलोर से तीन भागों में लाया गया था। रेस्टोरेंट के पूरे सेटअप के लिए लगभग डेढ़ साल का समय लगा है।

एमडीडीए से नक्शा पास करवाने में उन्हें काफी समस्या आई। क्योंकि दून में घरों और इमारतों का नक्शा पास करवाने का प्रावधान तो है, लेकिन जहाज का नहीं। ऐसे में बोर्ड की स्पेशल मीटिंग बैठाई गई। जिन्होंने जहाज रेस्तरां का नक्शा पास किया गया। कॉकपिट में बच्चों के लिए एक विशेष खेल की जगह बनाई गई है। जहां वे डिजिटल ऐरो गेम्स का आनंद ले सकेंगे। रेस्टोरेंट में सभी ग्राहकों को प्रवेश करने पर एक बोर्डिंग पास दिया जाएगा जिसके बाद एयर होस्टेस उन्हें रेस्टोरेंट के अंदर ले जाएंगी।

यह भी पढ़िये :-  लक्ष्मण झूला 1950 ऋषिकेश उत्तराखंड की फोटो।

आप सभी को भी कभी अवसर मिले तो एक बार जरूर जाइएगा। आपको हवाई जहाज में बैठने की फील देगा देहरादून का ये रेस्टोरेंट।

Related posts:

उत्तराखंड से दिखने वाली पहाड़ की यह चोटी नेपाल की पुमोरी चोटी है। This mountain peak visible from Ut...

Uttarakhand Tourism

भुल्ला ताल, एक कृत्रिम मानव निर्मित झील है जो गढ़वाल राइफल्स के गढ़वाली युवाओं को समर्पित है।

Uttarakhand Tourism

Sagar Village, Chamoli District, Uttarakhand.

Our Village

ओम पर्वत से पहली बार बर्फ गायब | For the first time snow disappeared from Om Parvat।

Culture

टिप एन टॉप,जिसे आमतौर पर टिफ़िन टॉप के नाम से भी जाना जाता है,लैंसडाउन के से सिर्फ 1.5 किलोमीटर दूर ...

Uttarakhand Tourism

पहाड़ का एक खूबसूरत घर चारों ओर से जंगल।

Uttarakhand Tourism

उत्तराखंड के धनौल्टी शहर की भूगोल, पर्यटन स्थल, जलवायु, यातायात और आवास की जानकारी।

Uttarakhand Tourism

खाती गाँव - पिंडारी ग्लेशियर ट्रेक का प्रवेश द्वार। Khati Village - Gateway to the Pindari Glacier T...

Uttarakhand Tourism

बड़ेथ गांव, थलीसैंण ब्लॉक पौड़ी गढ़वाल उत्तराखंड

Our Village

About

नमस्कार दोस्तों ! 🙏 में अजय गौड़ 🙋 (ऐड्मिन मेरुमुलुक.कॉम) आपका हार्दिक स्वागत 🙏 करता हूँ हमारे इस अनलाइन पहाड़ी 🗻पोर्टल💻पर। इस वेब पोर्टल को बनाने का मुख्य उद्देश्य 🧏🏼‍♀️ अपने गढ़ समाज को एक साथ जोड़ना 🫶🏽 तथा सभी गढ़ वासियों चाहे वह उत्तराखंड 🏔 मे रह रहा हो या परदेस 🌉 मे रह रहा हो सभी के विचारों और प्रश्नों/उत्तरों 🌀को एक दूसरे तक पहुचना 📶 और अपने गढ़वाली और कुमाऊनी संस्कृति 🕉 को बढ़ाना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*
*

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.