दूसरे फ़्लाइवेट सेमीफ़ाइनल मैचअप में डोंगहुन चोई और अंगद बिष्ट के बीच 15 मिनट तक एक-दूसरे से संघर्ष चलता रहा, बिष्ट ने असाधारण रूप से अच्छी शुरुआत की, चोई को दाहिने हाथ से मारा जिससे उनकी नाक से तुरंत खून बहने लगा लेकिन दक्षिण कोरियाई खिलाड़ी ने अंतिम तक वापसी दिखाते हुए भारतीय प्रतिद्वंद्वी को हराकर फाइनल में किरू सिंह सहोता के सामने लड़ने के लिए जगह बनाई। डोंग हून चोई ने निर्णय से अंगद बिष्ट को (29-28, 28-29, 29-28) स्कोर से हराया, अंगद बिष्ट ने शानदार खेल दिखाया और इस खेल में भारत का नाम ऊँचा किया जिसके लिए हम उनपर गर्व करते हैं।