
मुनस्यारी भारत के पहाड़ी राज्य उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में एक शहर और एक तहसील का नाम है। मुनस्यारी, जोहार क्षेत्र का केंद्र और प्रवेश द्वार है, जो 2200(7200fit) मीटर की ऊंचाई पर पिथौरागढ़ से 128 किलोमीटर दूर स्थित है और बर्फ से ढके पहाड़ों की तहों में बसा हुआ है।
नजदीकी रेलवे स्टेशन काठगोदाम हैं जहां से आप टैक्सी पकड़ के आ सकते हैं।