अगली बार आप मनाली जाएं और इस तरह के झोपड़ीनुमा कॉटेज में रुकना चाहें तो ये प्रॉपर्टी आपके काम की हो सकती है।
अभी जून में जब मनाली जाना हुआ था तो ऐसे ही ऑनलाइन मुझे ये प्रॉपर्टी दिखी। इनके पास Dorms भी थे जो मुझे काफी अफोर्डेबल लग रहे थे तो मैने बुक कर दिया।
इसका नाम है “Joyestles Manali” और ये मनाली बस अड्डे से कुछ डेढ़ किमी की दूरी पर है। मैं रात को पंहुचा तो बाहर के नजारे नहीं दिखे थे पर सुबह उठा तो क्या मस्त सीन हो गया था। सामने का व्यू शानदार था।