
काठगोदाम रेलवे स्टेशन इज्जतनगर डिवीजन का एक प्रमुख रेलवे स्टेशन है जो उत्तराखंड राज्य के कुमाऊं मंडल के काठगोदाम शहर में स्थित है । काठगोदाम रेलवे स्टेशन उत्तर भारत का प्रमुख अंतिम रेलवे टर्मिनल है जहां से विभिन्न शहरों के लिए ट्रेन चलती है। काठगोदाम रेलवे स्टेशन अतिम रेलवे स्टेशन होने के साथ ही नैनीताल और हिमालय के पर्वतीय क्षेत्रों का प्रमुख टर्मिनल है जहां से प्रतिदिन हजारों यात्री सफर करते है। ये स्टेशन समुद्र तल से 518 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। कुल प्लेटफार्म की संख्या तीन है। इसका संचालन उत्तर पूर्वी रेलवे करता है जो पूरी तरह से इलेक्ट्रीफाइड है। इसका स्टेशन कोड KGM हैं। यहां से चलने वाली गाड़ियों में मुख्यतः उत्तराखंड संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ,गरीब रथ एक्सप्रेस,नई दिल्ली काठगोदाम शताब्दी एक्सप्रेस, रानीखेत एक्सप्रेस, बाघ एक्सप्रेस, नैनी एक्सप्रेस प्रमुख हैं। काठगोदाम से मुख्य पर्यटक स्थल नैनीताल मात्र 35 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यहां का नजदीकी एयरपोर्ट पंतनगर एयरपोर्ट है जो मात्र 33 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।