
बीते रविवार नैनीताल, किलबरी, पंगोट, मुक्तेश्वर, धनाचूली, बेतालघाट रामगढ़ आदि जगहों में अच्छी खासी बर्फबारी देखने को मिली है। वही नैनीताल में चारटन लॉज, शेर का डांडा, डॉर्थी पीक, स्टोन ले, शेरवानी आदि क्षेत्रों में बर्फ ठहरी जबकि मॉल रोड में ट्रैफिक होने के कारण बर्फ पिघल गई। बर्फ से इलाकों में तापमान गिरा और अब कड़ाके की ठंड पड़ रही है। बर्फबारी से खेत खलियान और पैदल मार्ग तक बर्फ की सफेद चादर ओढ़े हुए हैं।