जौनसार के किसान महाबल सिंह नेगी।आपने बिहार के दशरथ मांझी की कहानी तो सुनी होगी, जिन्होंने पहाड़ काटकर सड़क बना दी थी। 8 साल मजदूरी और 10 साल के संघर्ष के बाद महाबल ने भी वर्षों से बंजर पहाड़ों को काटकर बगीचे तैयार किए। अलग अलग फलदार वृक्ष लगाए और अपने जुनून से बागवानी का शानदार मॉडल खड़ा किया। सच कहूं तो महाबल से उत्तराखंड के लाखों युवा प्रेरणा ले सकते हैं।