पहाड़ में स्वरोजगार: बागेश्वर के शामा क्षेत्र के श्री राजेंदर कोरंगा जी ने कीवी की खेती करके क्षेत्र को रोजगार का एक नया विकल्प ही नहीं दिया बल्कि स्वरोजगार की दिशा में एक नया कदम भी बढ़ाया है। उत्तराखंड मे कीवी लोगों की आजीविका का बड़ा साधन बन सकता है।
बागेश्वर के शमा क्षेत्र के श्री राजेंदर कोरंगा जी से जो कीवी की खेती करके क्षेत्र को रोजगार का एक नया विकल्प बना रहे है।
आज उत्तराखंड मे कीवी लोगों के आजीविका बना हुआ है कोई खेती से तो कोई इसके अलग-अलग उत्पाद तैयार करके तो कोई इसके ट्रांसपोर्टेशन के माध्यम से इससे जुड़े हुए है।