मुनस्यारी उत्तराखंड के पिथोरागढ़ जिले में एक बहुत ही सुंदर छोटा सा हिल स्टेशन है, यह दिल्ली से लगभग 600 किमी दूर पड़ता है, मुनस्यारी के प्राकृतिक नजारे सभी को मंत्रमुग्ध कर देते है, और यहां से भव्य पंचाचुली पर्वत के बहुत सुंदर दर्शन होते है।
अगर कोई भी सदस्य यहां आने का प्लान करता है तो मेरे ख्याल से अप्रैल का महीना सबसे बढ़िया है.
अप्रैल के महीने में यहां जंगलों में चारो तरफ बुरांश खिले रहते है, और सर्दी भी कम हो जाती है,अगर ट्रेकिंग कर के खालिया टॉप तक जाते है तो बर्फ भी मिल जाती है, और अप्रैल में हिमालय के बहुत साफ दर्शन होते है।
मुनस्यारी की आरामदायक यात्रा करने के लिए दिल्ली से लगभग 6 या 7 दिनो का समय चाहिए। दिल्ली से काठगोदाम/ हल्द्वानी तक ट्रेन या बस से आ सकते है, फिर काठगोदाम से पहाड़ी क्षेत्र शुरू हो जाता है, काठगोदाम से आगे भीमताल कैची धाम अल्मोड़ा शेराघाट चौकोरी होते हुए मुनस्यारी पहुंचा जा सकता है यह लगभग 290 किमी पड़ता है, इसे अगर 2 दिन में करे तो अच्छा रहता है फिर मुनस्यारी में 2-3 दिन घूम कर वापसी कौसानी रानीखेत होते हुए कर सकते है।
पोस्ट में संलग्न फोटो अप्रैल माह की है, ये नजारे सिर्फ अप्रैल माह में मिलेंगे, पहाड़ो में हर मौसम में अलग नजारे होते है तो कृपया अपने पसंद के मौसम के हिसाब से यात्रा का प्लान करे।