
दारमा घाटी का सबसे बड़ा आकर्षण है पंचचूली बेसकैंप का ट्रैक। दुगतू गांव से पंचचूली बेसकैंप का रास्ता अत्यधिक शानदार नजारों से भरा हुआ है। आरंभ में रास्ता भोजपत्र के जंगलों से होकर गुजरता है। फिर जैसे-जैसे ऊंचाई बढ़ती जाती है, जंगल समाप्त होते जाते हैं और इनका स्थान घास के मैदान अर्थात बुग्याल ले लेते हैं। बुग्यालों में अनगिनत तरह के फूल खिले होते हैं और इनके पार पंचचूली की बर्फीली चोटियां दिखाई देती हैं।