
पंगोट एक छोटा सा गांव है जो अपने जंगलों और पक्षियों के लिए मशहूर है, यह नैनीताल से सिर्फ़ 15 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। पंगोट में घूमना एक सुदूर हिमालयी गांव में कदम रखने जैसा है। यह पक्षी देखने वालों के लिए स्वर्ग है और यहाँ और इसके आसपास 300 से ज़्यादा प्रजाति के पक्षी हैं।
स्थान:- पंगोट (नैनीताल), उत्तराखंड, भारत