
पौड़ी में आज 4 दिसम्बर 2024 को चमकदार धूप खिली हुई है। पौड़ी से सामने दिखाई देती हिमालय श्रृंखला में बर्फ की चमक कमतर दिखाई दे रही है। चौखम्बा सहित हिमालय की चोटियों के ऊपरी हिस्सों में कुछ बर्फ दिखाई दे रही है, निचले हिस्से बर्फ की कमी की वजह से काले पड़ते दिखाई दे रहे हैं। हिमालय को भारी बर्फबारी की दरकार है।