घर पहुंचा और पैर सीधे करने के लिए तकिये पर सर रखा तो दो मिनट में ही कुछ अलग सा महसूस हुआ। तकिये पर हाथ फिराया तो एलोंन मस्क के स्टार लिंक उपग्रह संरचना के माफिक एक सीरीज महसूस हुई।
मैंने माजरा समझने के लिये तकिये का गिलाफ उतारा तो मेरा माथा ठनक गया यह देख कर कि मेरी इनोवेटर माताश्री ने कमीज का तकिया बना डाला है।
घर के हरेक सामान का सदुपयोग करना मेरी माता श्री की पुरानी आदत है लेकिन यह तकिये वाला समाधान तो मुझे बहुत सही जचा।