Home » Culture » प्रभा देवी: एक अनपढ़ महिला, जिसने खड़ा कर दिया पूरा जंगल! Prabha Devi: An illiterate woman who created an entire forest!

प्रभा देवी: एक अनपढ़ महिला, जिसने खड़ा कर दिया पूरा जंगल! Prabha Devi: An illiterate woman who created an entire forest!


प्रभा देवी शायद पढ़ी-लिखी नहीं हैं, और उन्हें अपनी जन्मतिथि तक नहीं मालूम — लेकिन प्रकृति को लेकर उनका ज्ञान किसी विश्वविद्यालय से कम नहीं। उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले के पलशाट गांव की 76 वर्षीय प्रभा देवी ने अकेले दम पर एक पूरा जंगल तैयार कर दिया है। उन्होंने यह साबित कर दिया कि सच्चा ज्ञान दिल से आता है, डिग्रियों से नहीं। 🌱❤️

उनके इस आत्मनिर्मित जंगल में 500 से भी अधिक पेड़ हैं — जिनमें बांज (oak), बुरांश (rhododendron), दालचीनी (cinnamon), और रीठा (soap nut) जैसे विविध प्रजातियाँ शामिल हैं। प्रभा देवी ने सालों पहले इस कार्य की शुरुआत की और तब से अपना जीवन पेड़ लगाने और पर्यावरण संरक्षण को समर्पित कर दिया। उन्होंने बताया, “मेरे परिवार के पास थोड़ी-सी बंजर ज़मीन थी। मैंने वहाँ और अपने घर के आसपास पेड़ लगाने शुरू किए। आज वह जगह एक घना जंगल बन चुकी है, और मेरा सपना है कि हर बंजर ज़मीन को हरा-भरा बना दूं।”

यह भी पढ़िये :-  कोई इन कलाकारो को भी सोसल मिडिया मे फेमस कर दो ताकी इनका घर चल सके।

16 साल की उम्र में शादी हुई और कभी स्कूल का मुँह तक नहीं देखा, लेकिन उन्होंने पेड़-पौधों के बारे में ऐसा ज्ञान खुद से अर्जित किया है जो किसी विशेषज्ञ से कम नहीं। उन्हें हर पेड़ की ज़रूरतें, उसकी मिट्टी और देखभाल के तरीके मालूम हैं — और उन्होंने इसे अपने अनुभव से सीखा है।

आज उन्हें लोग “पेड़ों की सखी” कहकर पुकारते हैं। उनके बच्चे बड़े शहरों में रहते हैं, लेकिन प्रभा देवी ने गाँव छोड़ने से साफ इंकार कर दिया है। वे आज भी अपने गांव में रहकर एक-एक पेड़ लगाकर धरती को हरा बनाने में जुटी हुई हैं। 🌍🌳

उनकी कहानी एक सच्ची प्रेरणा है — यह दिखाती है कि अगर संकल्प हो और दिल में प्रकृति के लिए प्रेम हो, तो कोई भी अकेले पूरी दुनिया को हरियाली दे सकता है।

यह भी पढ़िये :-  कुमाटी की 150 साल पुरानी यह बाखली। इस बाखली में आज भी 10 से 12 परिवार रहते हैं।

Related posts:

देसी शराब के एक ब्रांड का नाम काफल और माल्टा पर रखे जाने पर उत्तराखंड में कुछ लोगों की भावनाएं को ठे...

Culture

पेंडुला - मैखंडी मोटर मार्ग पर काटल गांव के निकट बोलेरो दुर्घटना में तीन की दुखद मौत। 

Uttarakhand Latest

कोदे की रोटी खाने का आनंद ही अलग है खासकर जब भूख लगी हो।

Culture

ये हैं विनोद घिल्डियाल से जिन्होंने उत्तराखंड में  पशुओं के लिए हरा चारा उगाने पर काम किया और सफल भी...

Culture

रुद्रप्रयाग के त्रियुगीनारायण गांव की प्रियंका योगी तिवारी अपनी वीडियो के माध्यम से पहाड़ के लोगों क...

Uttarakhand Latest

यह है उत्तराखंड की "पहाड़ी थार" "Pahadi Thar" 90 के दशक मे पहाड़ौ मे राज करती थी।

Culture

देश को बिजली और पानी देने वाली टिहरी बांध की इस झील के लिए टिहरी के लोगों ने बड़ा योगदान दिया है।

Uttarakhand Tourism

1858 में  लंढौर मसूरी का रंगीन स्केच। पेंटिंग पर लिखा है 'लंढौर हाउस'। Colour sketch of Landour, Mus...

Culture

ऐसे मकान होते हैं अपने पहाड़ों (उत्तराखंड) में यह मकान पहाड़ी मिस्त्री के द्वारा बनाया गया है। 

Culture

About

नमस्कार दोस्तों ! 🙏 में अजय गौड़ 🙋 (ऐड्मिन मेरुमुलुक.कॉम) आपका हार्दिक स्वागत 🙏 करता हूँ हमारे इस अनलाइन पहाड़ी 🗻पोर्टल💻पर। इस वेब पोर्टल को बनाने का मुख्य उद्देश्य 🧏🏼‍♀️ अपने गढ़ समाज को एक साथ जोड़ना 🫶🏽 तथा सभी गढ़ वासियों चाहे वह उत्तराखंड 🏔 मे रह रहा हो या परदेस 🌉 मे रह रहा हो सभी के विचारों और प्रश्नों/उत्तरों 🌀को एक दूसरे तक पहुचना 📶 और अपने गढ़वाली और कुमाऊनी संस्कृति 🕉 को बढ़ाना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*
*