Home » Culture » प्रभा देवी: एक अनपढ़ महिला, जिसने खड़ा कर दिया पूरा जंगल! Prabha Devi: An illiterate woman who created an entire forest!

प्रभा देवी: एक अनपढ़ महिला, जिसने खड़ा कर दिया पूरा जंगल! Prabha Devi: An illiterate woman who created an entire forest!


प्रभा देवी शायद पढ़ी-लिखी नहीं हैं, और उन्हें अपनी जन्मतिथि तक नहीं मालूम — लेकिन प्रकृति को लेकर उनका ज्ञान किसी विश्वविद्यालय से कम नहीं। उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले के पलशाट गांव की 76 वर्षीय प्रभा देवी ने अकेले दम पर एक पूरा जंगल तैयार कर दिया है। उन्होंने यह साबित कर दिया कि सच्चा ज्ञान दिल से आता है, डिग्रियों से नहीं। 🌱❤️

उनके इस आत्मनिर्मित जंगल में 500 से भी अधिक पेड़ हैं — जिनमें बांज (oak), बुरांश (rhododendron), दालचीनी (cinnamon), और रीठा (soap nut) जैसे विविध प्रजातियाँ शामिल हैं। प्रभा देवी ने सालों पहले इस कार्य की शुरुआत की और तब से अपना जीवन पेड़ लगाने और पर्यावरण संरक्षण को समर्पित कर दिया। उन्होंने बताया, “मेरे परिवार के पास थोड़ी-सी बंजर ज़मीन थी। मैंने वहाँ और अपने घर के आसपास पेड़ लगाने शुरू किए। आज वह जगह एक घना जंगल बन चुकी है, और मेरा सपना है कि हर बंजर ज़मीन को हरा-भरा बना दूं।”

यह भी पढ़िये :-  ये हैं उत्तराखंड के चमोली गढ़वाल में छोटे से गांव दुपटोली के रहने वाले हस्त शिल्प कलाकार दर्शन लाल।

16 साल की उम्र में शादी हुई और कभी स्कूल का मुँह तक नहीं देखा, लेकिन उन्होंने पेड़-पौधों के बारे में ऐसा ज्ञान खुद से अर्जित किया है जो किसी विशेषज्ञ से कम नहीं। उन्हें हर पेड़ की ज़रूरतें, उसकी मिट्टी और देखभाल के तरीके मालूम हैं — और उन्होंने इसे अपने अनुभव से सीखा है।

आज उन्हें लोग “पेड़ों की सखी” कहकर पुकारते हैं। उनके बच्चे बड़े शहरों में रहते हैं, लेकिन प्रभा देवी ने गाँव छोड़ने से साफ इंकार कर दिया है। वे आज भी अपने गांव में रहकर एक-एक पेड़ लगाकर धरती को हरा बनाने में जुटी हुई हैं। 🌍🌳

उनकी कहानी एक सच्ची प्रेरणा है — यह दिखाती है कि अगर संकल्प हो और दिल में प्रकृति के लिए प्रेम हो, तो कोई भी अकेले पूरी दुनिया को हरियाली दे सकता है।

यह भी पढ़िये :-  चमोली नंदा नगर (घाट) में नाबालिग के साथ अश्लील हरकत करने वाले को बिजनौर से गिरफ्तार कर लाई पुलिस।

Related posts:

साइकिल से दुनिया नापने निकले उत्तराखंड के प्रदीप राणा, 24 साल की उम्र में कर चुके 14 देशों की यात्रा...

Uttarakhand Latest

कोदे की रोटी खाने का आनंद ही अलग है खासकर जब भूख लगी हो।

Culture

उत्तराखंड की 9वीं की छात्र की कलाकारी देखिए चीड़ की पत्तियों से बनाई खूबसूरत टोकरियाँ।

Culture

सुनो! मैं केदारनाथ बोल रहा हूं।

Culture

Tomik Village Munsiyari Uttarakhand - मुनस्यारी के तोमिक गांव का सुंदर नजारा।

Our Village

1987 में बनी गढ़वाली सूपर हिट फ़िल्म बेटी ब्वारि कि पुरानी यादें भाई बलदेव राणा जी के साथ।

Culture

उत्तराखंड की बेटियों के नखरे के चलते "नागालैंड की बेटी बनी दानपुर की बहु"।

Culture

क्या है भोजन विधि का वैज्ञानिक रहस्य?

Culture

सप्तपर्णी के फूलों की गंध जो आधी रात में वातावरण को महका देती है।

Culture

About

नमस्कार दोस्तों ! 🙏 में अजय गौड़ 🙋 (ऐड्मिन मेरुमुलुक.कॉम) आपका हार्दिक स्वागत 🙏 करता हूँ हमारे इस अनलाइन पहाड़ी 🗻पोर्टल💻पर। इस वेब पोर्टल को बनाने का मुख्य उद्देश्य 🧏🏼‍♀️ अपने गढ़ समाज को एक साथ जोड़ना 🫶🏽 तथा सभी गढ़ वासियों चाहे वह उत्तराखंड 🏔 मे रह रहा हो या परदेस 🌉 मे रह रहा हो सभी के विचारों और प्रश्नों/उत्तरों 🌀को एक दूसरे तक पहुचना 📶 और अपने गढ़वाली और कुमाऊनी संस्कृति 🕉 को बढ़ाना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*
*

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.