प्रियांश आर्य और आयुष बडोनी ने दिल्ली प्रीमियर लीग में धमाल मचाया हुआ है। पूरे लीग में ताबड़तोड़ छक्कों की बरसात करने वाले प्रियांश और आयुष बडोनी ने मिलकर 56 छक्के लगा दिए हैं दोनों ही बल्लेबाज टूर्नामेंट में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी भी हैं। दोनों की बेटिंग को देखकर लग रहा है इस बार आईपीएल इन खिलाडियों पर बड़ी बोलियां लग सकती हैं। बता दें कि अब तक टूर्नामेंट में प्रियांश आर्य ने 06 पारियों में 86.4 की एवरेज से 432 रन और बडोनी ने 53.33 की एवरेज से 320 रन बनाए हैं। प्रियांश ने 29 और आयुष बडोनी ने 27 छक्के लगाए हैं।
प्रियांश आर्य और आयुष बडोनी ने दिल्ली प्रीमियर लीग में मचाया धमाल।
उत्तराखंड की पैरा-एथलीट अमीषा रावत पैरालंपिक पेरिस 2024 में करेंगी देश का प्रतिनिधित्व।
देश की बेटी एक बार फ़िर छली गई? - विनेश फोगाट - Desh ki Beti ek baar phir chali gai- Vinesh Phogat
क्रिकेट और पहाड़। मुनस्यारी उत्तराखंड का एक खूबसूरत ग्राउंड चारों तरफ पहाड़ों से घिरा हुआ।
दूसरे फ़्लाइवेट सेमीफ़ाइनल मैचअप में डोंगहुन चोई ने उत्तराखंड के अंगद बिष्ट को हराया।