Home » Culture » उत्तराखंड की 9वीं की छात्र की कलाकारी देखिए चीड़ की पत्तियों से बनाई खूबसूरत टोकरियाँ।

उत्तराखंड की 9वीं की छात्र की कलाकारी देखिए चीड़ की पत्तियों से बनाई खूबसूरत टोकरियाँ।

कौन कहता है कि हमारे पहाड़ों के बच्चों में टैलेंट की कमी है? ज़रा मिलिए अल्मोड़ा की रहने वाली इंटर कॉलेज की छात्रा ईशा से, जिसने अपनी कला से यह साबित कर दिया है कि लगन और रचनात्मकता से कुछ भी संभव है। ईशा ने पिरूल से इतनी खूबसूरत टोकरियां बनाई हैं कि उनकी तारीफ हर जगह हो रही है।

जंगलों में आग लगने का एक बड़ा कारण माने जाने वाले पिरूल का बेहतर इस्तेमाल कैसे करना है, यह हमें नन्ही ईशा से सीखने की ज़रूरत है। उसकी बनाई टोकरियां सिर्फ़ सुंदर ही नहीं, बल्कि बेहद टिकाऊ भी हैं, और तो और, ये पॉलीथिन का एक बेहतरीन विकल्प बन सकती हैं। सोचिए, एक ओर पर्यावरण बचेगा और दूसरी ओर पिरूल आजीविका का साधन भी बन जाएगा।
उत्तराखंड के नैनीताल और अल्मोड़ा ज़िले की सीमा से सटे रामगढ़ ब्लॉक के खैरदा गांव में रहने वाली नवीं की छात्रा ईशा ने खेल-खेल में कुछ ऐसा कर दिखाया है, जिसने हमारा दिल जीत लिया है। शहरी

यह भी पढ़िये :-  विलुप्त होती घर के छत लगाने की प्राचीन और पक्की विधि स्लेट वाली छतें।

चकाचौंध से दूर इस गांव की इस बेटी ने अपनी कलाकारी से यह दिखा दिया है कि हुनर किसी पहचान का मोहताज नहीं होता।

ईशा की ये पिरूल की टोकरियां सिर्फ़ हस्तकला का नमूना नहीं, बल्कि एक प्रेरणा हैं। यह इस बात का प्रमाण है कि अगर इरादे मज़बूत हों, तो किसी भी ‘दुश्मन’ को दोस्त बनाया जा सकता है। ईशा ने पिरूल को पहाड़ का दुश्मन कहने वालों को एक नया रास्ता दिखाया है – एक ऐसा रास्ता जो पर्यावरण को बचाने के साथ-साथ आत्मनिर्भरता की ओर ले जाता है। उसकी बनाई ये टोकरियां आपको भी ज़रूर पसंद आएंगी!

Related posts:

उत्तराखण्ड राज्य की बेहतरी के लिए योगदान दें 🙏, केवल उत्सव-प्रदर्शन तक सीमित ना रहें।

Culture

ना फिल्टर का शोर, ना ब्रांड का मोल। बस पहाड़ों का पानी प्रकृति की सबसे अनमोल देन।

Culture

ये वीरान पड़े खुबसूरत घर इस बात के गवाह हैं कि पहाड़ का पानी और पहाड़ की जवानी वाकई में पहाड़ों के ब...

Culture

उत्तराखंड की मातृ शक्ति द्वारा मंडुए से कई उत्पाद को ग्लोबल बनाने कार्य किया जा रहा है।

Uttarakhand Latest

बंद पड़े ताले 🔐 , आँगन में उगती घास 🍀, वीरान होते पहाड़।

Culture

पहले गांव के लोग गरीब थे तब तांबा पीतल के बर्तन में खाना बनाते थे।

Culture

केदारनाथ से सेना का खराब केस्‍ट्रल हेलीकॉप्टर एमआई-17 हेलीकॉप्टर से लाने के दौरान छिटक कर गिर गया।

Uttarakhand Latest

शहरों के बंगले भी कुछ नहीं है इन पहाड़ों के सुन्दरता के घरों की आगे। 

Culture

सुनो! मैं केदारनाथ बोल रहा हूं।

Culture

About

नमस्कार दोस्तों ! 🙏 में अजय गौड़ 🙋 (ऐड्मिन मेरुमुलुक.कॉम) आपका हार्दिक स्वागत 🙏 करता हूँ हमारे इस अनलाइन पहाड़ी 🗻पोर्टल💻पर। इस वेब पोर्टल को बनाने का मुख्य उद्देश्य 🧏🏼‍♀️ अपने गढ़ समाज को एक साथ जोड़ना 🫶🏽 तथा सभी गढ़ वासियों चाहे वह उत्तराखंड 🏔 मे रह रहा हो या परदेस 🌉 मे रह रहा हो सभी के विचारों और प्रश्नों/उत्तरों 🌀को एक दूसरे तक पहुचना 📶 और अपने गढ़वाली और कुमाऊनी संस्कृति 🕉 को बढ़ाना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*
*

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.