Home » Uttarakhand Latest » देवभूमि उत्तराखंड की उभरती हुई नन्ही बाल गायिका शगुन उनियाल।

देवभूमि उत्तराखंड की उभरती हुई नन्ही बाल गायिका शगुन उनियाल।

देवभूमि उत्तराखंड की उभरती हुई नन्ही बाल गायिका शगुन उनियाल जिसने छोटी सी उम्र में ही देवभूमि उत्तराखंड से लेकर पूरे देश विदेश में अपने गीतों के माध्यम से अपने नाम के साथ साथ देवभूमि उत्तराखंड का नाम रोशन कर दिया है वैसे शगुन उनियाल अब किसी परिचय की मोहताज नहीं है उसको पूरा उत्तराखंड भलीभांति जानता है उसके गीतों को हर उत्तराखंडी भाई बहन सुनता है आज नन्ही गायिका शगुन उनियाल से मिलकर बहुत खुशी हुई मैंने शगुन उनियाल से ढेर सारी बातें की और उससे उसकी पढ़ाई लिखाई से लेकर परिवार तक की बात की उसके माता पिता जी भाई बहनों के बारे में जानकारी भी हासिल की बहुत अच्छा लगा शगुन बहुत ही सरल स्वभाव की है उसकी आवाज बहुत ही मधुर है उसके कंठ में मां सरस्वती साक्षात विराजमान है साथ ही इस नन्ही बाल गायिका शगुन उनियाल से काफी समय से मेरे मिलने की तमन्ना थी दिली इच्छा थी और कल वह मेरी इच्छा पूरी हो गई। 

यह भी पढ़िये :-  नैनीताल के ज्योलिकोट से भवाली मार्ग पर क्षेत्रीय युवाओं के द्वारा एक आधुनिक फ़ूड इंजन वेन को रोजगार से जोड़ा गया है।

Related posts:

11 से 14 सितंबर तक उत्तराखंड के हरिद्वार, उत्तरकाशी और टिहरी जिले  में भारी से भारी बारिश का ऑरेंज औ...

Uttarakhand Latest

उत्तराखंड में महिलाएं सडक़ किनारे मौसमी सब्जियां बेचकर परिवार की आर्थिक स्थिति को कर रही सुदृढ़

Uttarakhand Latest

केदारनाथ से सेना का खराब केस्‍ट्रल हेलीकॉप्टर एमआई-17 हेलीकॉप्टर से लाने के दौरान छिटक कर गिर गया।

Uttarakhand Latest

ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन निर्माण कार्य में गौचर के पास एक सुरंग हुई आर पार।

Uttarakhand Latest

युवा मिसाल : श्रीनगर गढ़वाल मे 38 वर्षीय सुरजीत पुंडीर बस अड्डे के सामने अपनी छोटी सी दुकान चलाते है।

Uttarakhand Latest

देवभूमि उत्तराखंड में पलायन के बाद ऐसे ही बहुत से घर आज विरान पड़ चुके हैं।

Uttarakhand Latest

माता नंदा देवी राजजात यात्रा इस महीने की 28 तारीख को प्रातः 7.30 बजे उदयपुर पहुंचेगी।

Uttarakhand Latest

उत्तराखंड की 6 पारंपरिक पहाड़ी मिट्टी/धातु कला : एक सांस्कृतिक धरोहर। 6 Traditional Hill Clay/Metal ...

Culture

20-25 वर्षों से बंजर पड़े खेतों में सेब और कीवी के बाग़ान रोपने वाले विमल नौटियाल।

Uttarakhand Latest

About

नमस्कार दोस्तों ! 🙏 में अजय गौड़ 🙋 (ऐड्मिन मेरुमुलुक.कॉम) आपका हार्दिक स्वागत 🙏 करता हूँ हमारे इस अनलाइन पहाड़ी 🗻पोर्टल💻पर। इस वेब पोर्टल को बनाने का मुख्य उद्देश्य 🧏🏼‍♀️ अपने गढ़ समाज को एक साथ जोड़ना 🫶🏽 तथा सभी गढ़ वासियों चाहे वह उत्तराखंड 🏔 मे रह रहा हो या परदेस 🌉 मे रह रहा हो सभी के विचारों और प्रश्नों/उत्तरों 🌀को एक दूसरे तक पहुचना 📶 और अपने गढ़वाली और कुमाऊनी संस्कृति 🕉 को बढ़ाना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*
*