Home » Our Village » भारत का पहला गाँव व उत्तराखंड के जिला पिथौरागढ़ की दारमा घाटी का अंतिम गाँव सीपू।

भारत का पहला गाँव व उत्तराखंड के जिला पिथौरागढ़ की दारमा घाटी का अंतिम गाँव सीपू।

भारत का पहला गाँव व उत्तराखंड के जिला पिथौरागढ़ की दारमा घाटी का अंतिम गाँव सीपू। सीपू गाँव की मान्यता है कि जब आदिदेव महादेव पहली बार कैलाश गए थे तब इसी गाँव से होकर गए थे। अगर इस जनजाति की स्थानीय भाषा का संज्ञान लेकर इस गाँव के नाम से जोड़ा जाय तो सीपू यानि सी =शिब पू = बड़ा भाई।

इस गाँव के लोग महादेव को अपना बड़ा भाई मानते हैं। किंवदति है कि महादेव के कैलाश प्रस्थान के समय उनका यहाँ एक रात का ढेरा रहा है। यहीं शिब के पग चिन्ह भी हैं। गाँव के पास ही एक गुफा में आज भी यहाँ का जनमानस अपने बड़े भाई आदिदेव महादेव की पूजा करते हैं।

माह अप्रैल के अंतिम सप्ताह में जब बर्फ पिघलने लगती है तब यहाँ का जन मानस जो पिथौरागढ़ या जौलजीवी इत्यादि स्थानों में सर्दियों के दिन 06 माह के प्रवास रहता है वह वापस अपने गाँव सीपू लौटता है। और 06 माह यानि मई से अक्टूबर तक सीपू गाँव में रहने के बाद फिर नवम्बर से लेकर अप्रैल तक 06 माह के बर्फीले मौसम में नीचे जौलजीवी व पिथौरागढ़ प्रवास हेतु आ जाता है।

यह भी पढ़िये :-  बड़ेथ गांव, थलीसैंण ब्लॉक पौड़ी गढ़वाल उत्तराखंड

 

About

नमस्कार दोस्तों ! 🙏 में अजय गौड़ 🙋 (ऐड्मिन मेरुमुलुक.कॉम) आपका हार्दिक स्वागत 🙏 करता हूँ हमारे इस अनलाइन पहाड़ी 🗻पोर्टल💻पर। इस वेब पोर्टल को बनाने का मुख्य उद्देश्य 🧏🏼‍♀️ अपने गढ़ समाज को एक साथ जोड़ना 🫶🏽 तथा सभी गढ़ वासियों चाहे वह उत्तराखंड 🏔 मे रह रहा हो या परदेस 🌉 मे रह रहा हो सभी के विचारों और प्रश्नों/उत्तरों 🌀को एक दूसरे तक पहुचना 📶 और अपने गढ़वाली और कुमाऊनी संस्कृति 🕉 को बढ़ाना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*
*