Home » Uttarakhand Latest » कुछ दिन तो गुजारिये उत्तराखंड में। उत्तराखंड में पंचाचूली की यात्रा। Spend a few days in Uttarakhand. Trip to Panchachuli in Uttarakhand.

कुछ दिन तो गुजारिये उत्तराखंड में। उत्तराखंड में पंचाचूली की यात्रा। Spend a few days in Uttarakhand. Trip to Panchachuli in Uttarakhand.

पंचाचूली की यात्रा के दौरान इस घर ने सचमुच मन मोह लिया। यह खूबसूरत पहाड़ी घर जैसे प्रकृति के समस्त सौंदर्य और शांति का प्रतीक हो। घर के सामने से दृश्य इतना अद्भुत था कि ऐसा लगता था जैसे हिमालय की त्रिशूल और मृगथुनी की बर्फ से ढकी चोटियां, अपनी सफेद चादर में लिपटी हुई, ठंडी हवाओं के साथ बर्फ के टुकड़े गिरा रही हों। इन चोटियों से आती ठंडी हवा में ताजगी और शांति का अहसास होता है। आसपास के हरे-भरे पहाड़ों पर चीड़, देवदार और बांज के ऊंचे-ऊंचे पेड़, घर को एक प्राकृतिक छांव प्रदान करते हैं, और पूरे वातावरण को गहराई और विविधता देते हैं।


यह घर पारंपरिक पहाड़ी शैली में बना है, जिसकी दीवारें मजबूत पत्थरों से बनी हैं और छत लकड़ी की ढलानदार है, ताकि सर्दियों में बर्फ आसानी से गिरकर हट जाए। घर के सामने एक बड़ा बरामदा है, जिसे स्थानीय भाषा में “चौक” कहा जाता है। इस चौक में बैठने के लिए बड़ी जगह है, जहां से दूर-दूर तक फैली घाटी का दृश्य देखा जा सकता है। आसपास रंग-बिरंगे पहाड़ी फूलों की क्यारियां महक रही हैं, जिनकी भीनी-भीनी खुशबू घर को एक प्राकृतिक ताजगी से भर देती है। इस माहौल में शांति और ताजगी का अनुभव होता है, जो किसी भी शहर की भीड़-भाड़ से कोसों दूर एक नई दुनिया का एहसास कराता है।
यह घर देखकर हर कोई यही कह उठता है, “काश मेरा भी इस जगह ऐसा घर होता।”

यह भी पढ़िये :-  पत्नी का बनाया खाना क्यों नहीं खाते थे उत्तराखंड के "मर्द"। Why did the "men" of Uttarakhand not eat food cooked by their wives?

कैसे पहुंचे:
इस स्थान तक पहुँचने के लिए सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन काठगोदाम है, जो लगभग 100 किलोमीटर दूर स्थित है। काठगोदाम से आप टैक्सी या बस के द्वारा लगभग 4-5 घंटे में इस घर तक पहुंच सकते हैं। इसके अलावा, यदि आप दिल्ली या अन्य प्रमुख शहरों से यात्रा करना चाहते हैं, तो यहां तक पहुंचने के लिए हवाई यात्रा भी एक विकल्प है। नजदीकी एयरपोर्ट पंतनगर (Pantnagar Airport) है, जो लगभग 120 किलोमीटर दूर है।

कब जाएं:
यह स्थल सालभर यात्रा के लिए उपयुक्त है, लेकिन गर्मी के मौसम में (मार्च से जून) यहां का मौसम बहुत सुहावना और शांति प्रदान करने वाला होता है। सर्दियों में (नवंबर से फरवरी) बर्फबारी का आनंद लिया जा सकता है, लेकिन इस समय यात्रा के लिए उचित तैयारी की आवश्यकता होती है।

यह भी पढ़िये :-  उत्तराखंड में सुअरों द्वारा बर्बाद की गई धान की खेती का दृश्य ज़ूम करके देखें। 

Related posts:

अंजना चायवाली - तीलू रौतेली पुरस्कार से सम्मानित 34 वर्षीय अंजना रावत।

Uttarakhand Latest

2 प्रतिशत टॉप वैज्ञानिकों में टिहरी के प्रोफेसर अनुपम भंडारी शामिल। 

Uttarakhand Latest

काफल पर एक लघु कहानी - A short story on Kafal.

Culture

स्वरोजगार की मिसाल दे रही हैं पौड़ी की बसंती नेगी। Swarojgaar Ki Misal de rahi hai Pauri ki Basanti ...

Culture

रुद्रप्रयाग की गुंजन खोनियाल ने पास करी पीसीएस परीक्षा, बनी असिस्टेंट कमिश्नर। 

Uttarakhand Latest

उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल चंबा गांव थान बिडोन की माताओं बहनों ने शुरू किया स्वरोजगार

Uttarakhand Latest

बागेश्वर के श्री इन्द्र सिंह धामी द्वारा बनाया गया चीड़ के बगेट से गागर।

Uttarakhand Latest

उत्तराखण्ड युवा मंच चंडीगढ़ द्वारा भाई मदन तिवारी जी के पिता स्वर्गीय श्री ओम प्रकाश तिवारी जी की याद...

Uttarakhand Latest

उत्तराखंड के टिहरी जिले में मसूरी से यमुनोत्री जाते वक्त उत्तरकाशी बाईपास पर पड़ता है पनीर वाला गाँव...

Our Village

About

नमस्कार दोस्तों ! 🙏 में अजय गौड़ 🙋 (ऐड्मिन मेरुमुलुक.कॉम) आपका हार्दिक स्वागत 🙏 करता हूँ हमारे इस अनलाइन पहाड़ी 🗻पोर्टल💻पर। इस वेब पोर्टल को बनाने का मुख्य उद्देश्य 🧏🏼‍♀️ अपने गढ़ समाज को एक साथ जोड़ना 🫶🏽 तथा सभी गढ़ वासियों चाहे वह उत्तराखंड 🏔 मे रह रहा हो या परदेस 🌉 मे रह रहा हो सभी के विचारों और प्रश्नों/उत्तरों 🌀को एक दूसरे तक पहुचना 📶 और अपने गढ़वाली और कुमाऊनी संस्कृति 🕉 को बढ़ाना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*
*