Home » Uttarakhand Latest » कुछ दिन तो गुजारिये उत्तराखंड में। उत्तराखंड में पंचाचूली की यात्रा। Spend a few days in Uttarakhand. Trip to Panchachuli in Uttarakhand.

कुछ दिन तो गुजारिये उत्तराखंड में। उत्तराखंड में पंचाचूली की यात्रा। Spend a few days in Uttarakhand. Trip to Panchachuli in Uttarakhand.

पंचाचूली की यात्रा के दौरान इस घर ने सचमुच मन मोह लिया। यह खूबसूरत पहाड़ी घर जैसे प्रकृति के समस्त सौंदर्य और शांति का प्रतीक हो। घर के सामने से दृश्य इतना अद्भुत था कि ऐसा लगता था जैसे हिमालय की त्रिशूल और मृगथुनी की बर्फ से ढकी चोटियां, अपनी सफेद चादर में लिपटी हुई, ठंडी हवाओं के साथ बर्फ के टुकड़े गिरा रही हों। इन चोटियों से आती ठंडी हवा में ताजगी और शांति का अहसास होता है। आसपास के हरे-भरे पहाड़ों पर चीड़, देवदार और बांज के ऊंचे-ऊंचे पेड़, घर को एक प्राकृतिक छांव प्रदान करते हैं, और पूरे वातावरण को गहराई और विविधता देते हैं।


यह घर पारंपरिक पहाड़ी शैली में बना है, जिसकी दीवारें मजबूत पत्थरों से बनी हैं और छत लकड़ी की ढलानदार है, ताकि सर्दियों में बर्फ आसानी से गिरकर हट जाए। घर के सामने एक बड़ा बरामदा है, जिसे स्थानीय भाषा में “चौक” कहा जाता है। इस चौक में बैठने के लिए बड़ी जगह है, जहां से दूर-दूर तक फैली घाटी का दृश्य देखा जा सकता है। आसपास रंग-बिरंगे पहाड़ी फूलों की क्यारियां महक रही हैं, जिनकी भीनी-भीनी खुशबू घर को एक प्राकृतिक ताजगी से भर देती है। इस माहौल में शांति और ताजगी का अनुभव होता है, जो किसी भी शहर की भीड़-भाड़ से कोसों दूर एक नई दुनिया का एहसास कराता है।
यह घर देखकर हर कोई यही कह उठता है, “काश मेरा भी इस जगह ऐसा घर होता।”

यह भी पढ़िये :-  एमएफएन 15 के विजेता उत्तराखंड के लाल दिगंबर सिंह रावत। 

कैसे पहुंचे:
इस स्थान तक पहुँचने के लिए सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन काठगोदाम है, जो लगभग 100 किलोमीटर दूर स्थित है। काठगोदाम से आप टैक्सी या बस के द्वारा लगभग 4-5 घंटे में इस घर तक पहुंच सकते हैं। इसके अलावा, यदि आप दिल्ली या अन्य प्रमुख शहरों से यात्रा करना चाहते हैं, तो यहां तक पहुंचने के लिए हवाई यात्रा भी एक विकल्प है। नजदीकी एयरपोर्ट पंतनगर (Pantnagar Airport) है, जो लगभग 120 किलोमीटर दूर है।

कब जाएं:
यह स्थल सालभर यात्रा के लिए उपयुक्त है, लेकिन गर्मी के मौसम में (मार्च से जून) यहां का मौसम बहुत सुहावना और शांति प्रदान करने वाला होता है। सर्दियों में (नवंबर से फरवरी) बर्फबारी का आनंद लिया जा सकता है, लेकिन इस समय यात्रा के लिए उचित तैयारी की आवश्यकता होती है।

यह भी पढ़िये :-  ये हैं पौड़ी गढ़वाल के चौंदकोट क्वीई गाँव की नूतन पंत पहाड़ों में मशरुम उत्पादन, सब्जी उत्पादन, आदि कर लाखों रुपए कमा रही हैं।

Related posts:

कोई इन कलाकारो को भी सोसल मिडिया मे फेमस कर दो ताकी इनका घर चल सके।

Uttarakhand Latest

आज MeruMuluk.com की टीम ने गढ़ समाज के जानेमाने विशेष व्यक्तियों के प्रति सम्मान प्रकट करते हुए उन्हे...

Uttarakhand Latest

विपिन पंवार ने प्रतापनगर, टिहरी गढ़वाल में अपनी पुश्तैनी जमीन में कीवी की खेती से एक मिसल पेश की है।...

Tehri

केदारनाथ धाम के पैदल मार्ग से घोड़े-खच्चरों की आवाजाही भी शुरू हो चुकी है।

Uttarakhand Latest

ये है अनिता नेगी, उत्तराखंड के पौड़ी जिले अंतर्गत गरूड़ चट्टी नीलकंठ मार्ग पर पिछले 30 सालों से पकोड़े...

Uttarakhand Latest

पौड़ी गढ़वाल में सतपुली से पौड़ी मार्ग पर ज्वालपा देवी मंदिर के पास मुस्लिम खादिम ने रातों-रात वन भू...

Uttarakhand Latest

मशहूर youtuber प्रियंका तिवारी अपनी कामयाबी के लिए अपने पति का बहुत बड़ा योगदान मानती हैं।

Uttarakhand Latest

चमोली नंदा नगर (घाट) में नाबालिग के साथ अश्लील हरकत करने वाले को बिजनौर से गिरफ्तार कर लाई पुलिस।

Uttarakhand Latest

पलायन की मार झेलता ये घर। पहाड़ो में ऐसे सेंकड़ों मकानों की जजर्र हालत बन गई है ।

Culture

About

नमस्कार दोस्तों ! 🙏 में अजय गौड़ 🙋 (ऐड्मिन मेरुमुलुक.कॉम) आपका हार्दिक स्वागत 🙏 करता हूँ हमारे इस अनलाइन पहाड़ी 🗻पोर्टल💻पर। इस वेब पोर्टल को बनाने का मुख्य उद्देश्य 🧏🏼‍♀️ अपने गढ़ समाज को एक साथ जोड़ना 🫶🏽 तथा सभी गढ़ वासियों चाहे वह उत्तराखंड 🏔 मे रह रहा हो या परदेस 🌉 मे रह रहा हो सभी के विचारों और प्रश्नों/उत्तरों 🌀को एक दूसरे तक पहुचना 📶 और अपने गढ़वाली और कुमाऊनी संस्कृति 🕉 को बढ़ाना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*
*