Home » Uttarakhand Tourism » अल्मोड़ा, उत्तराखंड की रात्रि दृश्य बहुत ही मनमोहक होती है! The night view of Almora, Uttarakhand is simply mesmerizing!

अल्मोड़ा, उत्तराखंड की रात्रि दृश्य बहुत ही मनमोहक होती है! The night view of Almora, Uttarakhand is simply mesmerizing!

अल्मोड़ा की रात्रि में आप निम्नलिखित दृश्यों का आनंद ले सकते हैं:
1. पहाड़ों की रोशनी: अल्मोड़ा के आसपास के पहाड़ रात्रि में रोशनी से जगमगाते हैं।
2. तारों की चमक: अल्मोड़ा के ऊंचाई पर स्थित होने के कारण रात्रि में तारों की चमक बहुत ही स्पष्ट दिखाई देती है।
3. शहर की रोशनी: अल्मोड़ा शहर की रोशनी रात्रि में बहुत ही आकर्षक लगती है।
4. मंदिरों की रोशनी: अल्मोड़ा में स्थित प्राचीन मंदिरों की रोशनी रात्रि में बहुत ही भव्य लगती है।
अल्मोड़ा में रात्रि में घूमने के लिए कुछ प्रमुख स्थल हैं:


1. Bright End Corner: यह स्थल अल्मोड़ा के सबसे ऊंचे बिंदु पर स्थित है और रात्रि में यहां से शहर की रोशनी बहुत ही आकर्षक लगती है।
2. Zero Point: यह स्थल अल्मोड़ा के केंद्र में स्थित है और रात्रि में यहां से शहर की रोशनी देखना बहुत ही अच्छा लगता है।
3. Kasar Devi Temple: यह मंदिर अल्मोड़ा के पास स्थित है और रात्रि में इसकी रोशनी बहुत ही भव्य लगती है।
अल्मोड़ा में रात्रि में घूमने के लिए कुछ सुझाव हैं:
1. रात्रि में अल्मोड़ा के आसपास के पहाड़ों पर घूमने जाएं।
2. अल्मोड़ा के शहर में रात्रि में घूमने जाएं और शहर की रोशनी का आनंद लें।
3. अल्मोड़ा के मंदिरों में रात्रि में दर्शन करें और उनकी रोशनी का आनंद लें।

यह भी पढ़िये :-  गैरसैंण जिसे उत्तराखंड की पामीर के नाम से भी जाना जाता है। 

Related posts:

धनोल्टी उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल जिले में स्थित एक खूबसूरत हिल स्टेशन जहां प्राकृतिक की सुंदरता और ...

Uttarakhand Tourism

अलकनन्दा नदी किनारे पहाड़ी शैली एवं वास्तुकला में निर्मित ये रिसोर्ट शांति और सुकन के लिए जाना जाता ह...

Uttarakhand Tourism

ओम पर्वत से पहली बार बर्फ गायब | For the first time snow disappeared from Om Parvat।

Culture

भुल्ला ताल, एक कृत्रिम मानव निर्मित झील है जो गढ़वाल राइफल्स के गढ़वाली युवाओं को समर्पित है।

Uttarakhand Tourism

अब पहाड़ (उत्तराखंड) में भी ई रिक्शा में सफर कर सकते हैं।

Pithoragarh

मदकोट और प्रकृति का खूबसूरत नजारा। Beautiful view of Madkot Uttarakhand and nature.

Uttarakhand Tourism

खेला गांव, धारचूला, पिथौरागढ़, उत्तराखंड | Khela Village, Dharchula, Pithoragarh, Uttarakhand

Uttarakhand Tourism

मोहान "जिम कॉर्बेट" में नदी के पास कैंपिंग और कॉटज दोनों का आनंद 7500/- रुपये में।

Uttarakhand Tourism

पहाड़ों से ऋषिकेश का मानभवक दृश्य।

Tehri

About

नमस्कार दोस्तों ! 🙏 में अजय गौड़ 🙋 (ऐड्मिन मेरुमुलुक.कॉम) आपका हार्दिक स्वागत 🙏 करता हूँ हमारे इस अनलाइन पहाड़ी 🗻पोर्टल💻पर। इस वेब पोर्टल को बनाने का मुख्य उद्देश्य 🧏🏼‍♀️ अपने गढ़ समाज को एक साथ जोड़ना 🫶🏽 तथा सभी गढ़ वासियों चाहे वह उत्तराखंड 🏔 मे रह रहा हो या परदेस 🌉 मे रह रहा हो सभी के विचारों और प्रश्नों/उत्तरों 🌀को एक दूसरे तक पहुचना 📶 और अपने गढ़वाली और कुमाऊनी संस्कृति 🕉 को बढ़ाना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*
*