Home » Uttarakhand Tourism » अल्मोड़ा, उत्तराखंड की रात्रि दृश्य बहुत ही मनमोहक होती है! The night view of Almora, Uttarakhand is simply mesmerizing!

अल्मोड़ा, उत्तराखंड की रात्रि दृश्य बहुत ही मनमोहक होती है! The night view of Almora, Uttarakhand is simply mesmerizing!

अल्मोड़ा की रात्रि में आप निम्नलिखित दृश्यों का आनंद ले सकते हैं:
1. पहाड़ों की रोशनी: अल्मोड़ा के आसपास के पहाड़ रात्रि में रोशनी से जगमगाते हैं।
2. तारों की चमक: अल्मोड़ा के ऊंचाई पर स्थित होने के कारण रात्रि में तारों की चमक बहुत ही स्पष्ट दिखाई देती है।
3. शहर की रोशनी: अल्मोड़ा शहर की रोशनी रात्रि में बहुत ही आकर्षक लगती है।
4. मंदिरों की रोशनी: अल्मोड़ा में स्थित प्राचीन मंदिरों की रोशनी रात्रि में बहुत ही भव्य लगती है।
अल्मोड़ा में रात्रि में घूमने के लिए कुछ प्रमुख स्थल हैं:


1. Bright End Corner: यह स्थल अल्मोड़ा के सबसे ऊंचे बिंदु पर स्थित है और रात्रि में यहां से शहर की रोशनी बहुत ही आकर्षक लगती है।
2. Zero Point: यह स्थल अल्मोड़ा के केंद्र में स्थित है और रात्रि में यहां से शहर की रोशनी देखना बहुत ही अच्छा लगता है।
3. Kasar Devi Temple: यह मंदिर अल्मोड़ा के पास स्थित है और रात्रि में इसकी रोशनी बहुत ही भव्य लगती है।
अल्मोड़ा में रात्रि में घूमने के लिए कुछ सुझाव हैं:
1. रात्रि में अल्मोड़ा के आसपास के पहाड़ों पर घूमने जाएं।
2. अल्मोड़ा के शहर में रात्रि में घूमने जाएं और शहर की रोशनी का आनंद लें।
3. अल्मोड़ा के मंदिरों में रात्रि में दर्शन करें और उनकी रोशनी का आनंद लें।

यह भी पढ़िये :-  बिल्जु जोहार वैली मुनस्यारी उत्तराखंड। Bilju Johar Valley Munsiyari Uttarakhand.

Related posts:

खतरनाक पहाडी की पगडंडी पर बसा पौड़ी जिले का अंतिम गांव डोबरी अपने आप बहुत सुंदर हैं।

Uttarakhand Tourism

यह है "पहाड़ी डाई फ्रूट" जिसे छीउनता भी कहा जाता है।

Uttarakhand Tourism

मुनस्यारी का खूबसूरत बस स्टैन्ड। Beautiful bus stand of Munsiyari, Pithoragarh, Uttarakhand.

Pithoragarh

कोटबाग़ रामनगर उत्तराखंड पैदल सफारी को हो जाईये तैयार। Get ready for Kotbagh Ramnagar Uttarakhand wal...

Uttarakhand Tourism

उत्तराखंड में रिंगाल से स्वरोजगार की राह।

Uttarakhand Tourism

श्रीनगर का प्राचीन शहर निरंतर बदलाव के बाद भी अपने अस्तित्व को बचाये रखा है

Pauri

बागेश्वर के श्री राजेंदर कोरंगा ने कीवी की खेती करके क्षेत्र को रोजगार का एक नया विकल्प दिया।

Uttarakhand Tourism

उत्तराखंड के पिथोरागढ़ का रात का दृश्य। Night view of Pithoragarh, Uttarakhand. 

Uttarakhand Tourism

रालम ग्लेशियर मुनस्यारी पिथोरागढ़ उत्तराखंड | Ralam Glacier Munsiyari Pithoragarh Uttarakhand.

Uttarakhand Tourism

About

नमस्कार दोस्तों ! 🙏 में अजय गौड़ 🙋 (ऐड्मिन मेरुमुलुक.कॉम) आपका हार्दिक स्वागत 🙏 करता हूँ हमारे इस अनलाइन पहाड़ी 🗻पोर्टल💻पर। इस वेब पोर्टल को बनाने का मुख्य उद्देश्य 🧏🏼‍♀️ अपने गढ़ समाज को एक साथ जोड़ना 🫶🏽 तथा सभी गढ़ वासियों चाहे वह उत्तराखंड 🏔 मे रह रहा हो या परदेस 🌉 मे रह रहा हो सभी के विचारों और प्रश्नों/उत्तरों 🌀को एक दूसरे तक पहुचना 📶 और अपने गढ़वाली और कुमाऊनी संस्कृति 🕉 को बढ़ाना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*
*