Home » Uttarakhand Latest » दिल्ली से देहरादून की यात्रा में लगने वाला 6 से 8 घंटे का समय घटकर सिर्फ 2 से 2.5 घंटे मैं। The travel time from Delhi to Dehradun has been reduced from 6 to 8 hours to just 2 to 2.5 hours.

दिल्ली से देहरादून की यात्रा में लगने वाला 6 से 8 घंटे का समय घटकर सिर्फ 2 से 2.5 घंटे मैं। The travel time from Delhi to Dehradun has been reduced from 6 to 8 hours to just 2 to 2.5 hours.

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून का सफर दिल्ली से अब और भी सुविधाजनक होने वाला है। बहुप्रतीक्षित दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे जल्द ही यात्रियों के लिए खोला जाएगा। यह 210 किलोमीटर लंबा एक्सप्रेसवे न केवल यात्रा के समय को काफी कम करेगा, बल्कि कनेक्टिविटी को भी बेहतर बनाएगा।

 

​इस एक्सप्रेसवे के चालू होने के बाद, दिल्ली से देहरादून की यात्रा में लगने वाला 6 से 8 घंटे का समय घटकर सिर्फ 2 से 2.5 घंटे रह जाएगा। इस एक्सप्रेसवे का एक और खास फायदा यह है कि यह दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे और ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे जैसे प्रमुख मार्गों से भी जुड़ेगा।

​दिल्ली में अक्षरधाम से शुरू होकर, यह एक्सप्रेसवे लक्ष्मी नगर, गीता कॉलोनी, शास्त्री पार्क, और खजूरी जैसे इलाकों से गुजरेगा। उत्तर प्रदेश में, यह एक्सप्रेसवे अंकुर विहार, मंडोला, खेकड़ा और मुज़फ्फरनगर से होकर गुजरेगा। अंत में, यह सहारनपुर होते हुए देहरादून पहुंचेगा।

यह भी पढ़िये :-  ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन निर्माण कार्य में गौचर के पास एक सुरंग हुई आर पार।

​यह एक्सप्रेसवे न केवल समय की बचत करेगा, बल्कि दिल्ली और उत्तराखंड के बीच व्यापार और पर्यटन को भी बढ़ावा देगा। यह एक महत्वपूर्ण कदम है जो दोनों क्षेत्रों के आर्थिक और सामाजिक विकास को गति देगा।

Related posts:

लैंसडाउन उत्तराखंड गढ़वाल हिमालय के सबसे खूबसूरत पर्यटन स्थलों में से एक है।

Uttarakhand Tourism

रुद्रप्रयाग जनपद के तीनों भाई-बहनों ने यूट्यूब पर अपना कैरियर बना कर एक मिसाल पेश की।

Uttarakhand Latest

उत्तराखंड की बेटियों के नखरे के चलते "नागालैंड की बेटी बनी दानपुर की बहु"।

Culture

2 प्रतिशत टॉप वैज्ञानिकों में टिहरी के प्रोफेसर अनुपम भंडारी शामिल। 

Uttarakhand Latest

प्रभा देवी: एक अनपढ़ महिला, जिसने खड़ा कर दिया पूरा जंगल! Prabha Devi: An illiterate woman who creat...

Uttarakhand Latest

नमन्, सुसंस्कृत, जन आकांक्षाओं की पूर्ति हेतु काम करने वाले जनसेवक को। Salute to the cultured public...

Nepal

सतपुली और गुमखाल के बीच पहाड़ी दाल का बोर्ड जहां दिखाई दे तो थोड़ी दाल जरूर खरीदें स्वरोजगार को बढ़ाएं...

Uttarakhand Tourism

टिहरी बांध की झील में हरीश ने तैराकी में बनाया रिकॉर्ड। Rishabh made a record while swimming in the ...

Uttarakhand Latest

ये मुर्दानी तस्वीर बदलनी चाहिए।

Uttarakhand Latest

About

नमस्कार दोस्तों ! 🙏 में अजय गौड़ 🙋 (ऐड्मिन मेरुमुलुक.कॉम) आपका हार्दिक स्वागत 🙏 करता हूँ हमारे इस अनलाइन पहाड़ी 🗻पोर्टल💻पर। इस वेब पोर्टल को बनाने का मुख्य उद्देश्य 🧏🏼‍♀️ अपने गढ़ समाज को एक साथ जोड़ना 🫶🏽 तथा सभी गढ़ वासियों चाहे वह उत्तराखंड 🏔 मे रह रहा हो या परदेस 🌉 मे रह रहा हो सभी के विचारों और प्रश्नों/उत्तरों 🌀को एक दूसरे तक पहुचना 📶 और अपने गढ़वाली और कुमाऊनी संस्कृति 🕉 को बढ़ाना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*
*

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.