दीपक डोबरियाल पौड़ी गढ़वाल के सतपुली नामक शांत गांव से नाता रखते हैं। अगर आप फिल्मी चकाचौंध से दूर असली टैलेंट को पहचानना जानते हैं तो हमको यकीन है कि दीपक डोबरियाल आपकी नजरों से नहीं बच पाए होंगे। दीपक डोबरियाल धीरे-धीरे करके बॉलीवुड में अपने कदम जमा रहे हैं और कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में स्पोर्टिंग एक्टर के रूप में दिखाई दिए हैं। क्या आपने तनु वेड्स मनु देखी है? तनु वेड्स मनु सीरीज में पप्पी जी का किरदार निभा रहे दीपक डोबरियाल अब उनके फैंस के फेवरेट बन चुके हैं। दीपक डोबरियाल ने ओमकारा, तनु वेड्स मनु, शौर्य दबंग 2 और अंग्रेजी मीडियम जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में अभिनय किया है और दर्शकों का दिल जीता है। उनको फिल्म फेयर में बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर के लिए भी नॉमिनेट किया गया है।