उत्तराखंड तभी तरक्की करेगा जब हम खुद कुछ करेंगे, ये है उत्तराखंड कीर्तिनगर ब्लॉक के अमरोली गांव (मालू पानी) निवासी विनोद घिल्डियाल जी। पहले उन्होंने पशुओं के लिए हरा चारा उगाने पर काम किया और सफल भी रहे। अब वे मालू पत्तों से पत्तल,दोनें आदि बनाने का कार्य घर पर ही कर रहे हैं। मालू पत्तों के दोने और पत्तल जहां स्वास्थ्य के लिए अच्छे हैं वहीं पर्यावरण अनुकूल भी है। इस काम में उन्होंने स्थानीय 8-10 ग्रामीणों को रोजगार भी दिया है। हमें इस प्रकार के लगनशील व मेहनती काम करने वाले लोगों को बढ़ावा देना चाहिए। तभी वोकल फार लोकल का सपना साकार होगा।