Home » Uttarakhand Latest » उत्तराखंड का उभरता हुआ लोक गायक गायक राकेश जोशी का नया गाना “हिट दे साली”

उत्तराखंड का उभरता हुआ लोक गायक गायक राकेश जोशी का नया गाना “हिट दे साली”

पहाड़ का उभरता हुआ लोक गायक गायक राकेश जोशी का नया गाना “हिट दे साली” मचा रहा है धूम,
उत्तराखंड की लोकगायिका खुशी जोशी कि सह्भगिता रही और उनका भरपूर सहयोग किया लोक गायक राकेश जोशी ने बताया कि गायिकी में पहचान दिलाने हेतु उत्तराखंड के लोकगायक गोविंद दिगारी व लोकगायिका खुशी दिगारी का बहुत बहुत बड़ा योगदान है . लोकगायक राकेश जोशी व खुशी जोशी के द्वारा गाया गया गाना “हिट दे साली” आया है जो कुमाउनी भाषा में है , यह गाना अब तक यूट्यूब 5.3मिलियन लोग देख चुके हैं .इस गाने में ,गीतकार राकेश जोशी गायक राकेश जोशी व खुशी जोशी ,संगीत गोविंद दिगारी ने दिया है रिकॉर्डिंग वैदेही रिकार्डिंग स्टूडियो के द्वारा हुई है !


कहते हैं ना प्रतिभा गरीबी व अमीरी नहीं देखती। प्रतिभा तो कुदरत की बख्शीश है और उसी अनुरूप व्यक्ति उसी दिशा में कदम रखता है और मौका मिलते ही अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर नाम रोशन कर जाता है, भले क्षेत्र कोई भी हो। ऐसा ही प्रतिभा लेकर अल्मोड़ा जिले के लमगड़ा ब्लॉक मसानखाल् शहरफाटक के सामान्य परिवार से ताल्लुक रखने वाले राकेश जोशी इन दिनों उत्तराखंड संगीत की दुनिया में अपनी अलग पहचान बना रहे हैं ।

यह भी पढ़िये :-  दिल्ली में 11 लाख के पैकेज को छोड़ डा. सबिता पौड़ी गढ़वाल आकर बनी प्रगतिशील बागवान।

सुरीली आवाज में कुमाऊंनी में गायन के माध्यम से नवोदित कलाकार के रूप में उभर रहे हैं कुमाउनी गानों मे राकेश जोशी की रुचि बचपन से हि बहुत ज्यादा रही है साथ हि उनका जीवन भी गायन परिवार से जुड़ा हुआ था पारिवारिक स्थिति सही नहीं होने के कारण देर में शुरुआत करने का मौका मिला पिताजी कुमाउनी गाने गाया करते थे पिताजी के देहांत के बाद उनके सपने साकार करने के लिए राकेश जोशी ने ये कदम उठाया और उनकी ही गाए हुए गीत से 2018 में शुरुआत की उसके बाद 2022 में उनको हिट दे साली गीत से पहचान मिली

Related posts:

उत्तराखंड की मातृ शक्ति द्वारा मंडुए से कई उत्पाद को ग्लोबल बनाने कार्य किया जा रहा है।

Uttarakhand Latest

मेरा देवलथल देश से निकलकर दुनिया का सबसे खूबसूरत गांव बनेगा।

Uttarakhand Latest

बीरोंखाल की श्रीमती धनी कांति चंद और उनके पति विजय पाल चंद बने पहाड़ों में स्वरोजगार की मिसाल।

Uttarakhand Latest

उत्तराखंड के बागेश्वर के मल्ली व तल्ली खरे के बीस गाँवों में परम्परागत तांबे के बर्तन बनाते हैं।

Culture

आज दादी जी की वृद्ध पेंशन मिली बल अर दादी जी अपड़ी दगड्या दगड़ी सीधा चाउमीन खाँण बाजार पहुँचगि

Uttarakhand Latest

उत्तराखंड में अब नदी नालों के ऊपर ही बड़े-बड़े कालम डालकर उसके ऊपर रोड बनाई जा रही है।

Uttarakhand Latest

रुद्रप्रयाग के त्रियुगीनारायण गांव की प्रियंका योगी तिवारी अपनी वीडियो के माध्यम से पहाड़ के लोगों क...

Uttarakhand Latest

तांबे के ये कारीगर बागेश्वर तहसील के अन्तर्गत मल्ली व तल्ली खरे के बीस गाँवों में परम्परागत तांबे के...

Culture

उत्तराखंड की बेटी मीनाक्षी बनी सेना में लेफ्टीनेंट। Uttarakhand's daughter Meenakshi becomes lieuten...

Uttarakhand Latest

About

नमस्कार दोस्तों ! 🙏 में अजय गौड़ 🙋 (ऐड्मिन मेरुमुलुक.कॉम) आपका हार्दिक स्वागत 🙏 करता हूँ हमारे इस अनलाइन पहाड़ी 🗻पोर्टल💻पर। इस वेब पोर्टल को बनाने का मुख्य उद्देश्य 🧏🏼‍♀️ अपने गढ़ समाज को एक साथ जोड़ना 🫶🏽 तथा सभी गढ़ वासियों चाहे वह उत्तराखंड 🏔 मे रह रहा हो या परदेस 🌉 मे रह रहा हो सभी के विचारों और प्रश्नों/उत्तरों 🌀को एक दूसरे तक पहुचना 📶 और अपने गढ़वाली और कुमाऊनी संस्कृति 🕉 को बढ़ाना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*
*