Home » Uttarakhand Latest » उत्तराखंड का उभरता हुआ लोक गायक गायक राकेश जोशी का नया गाना “हिट दे साली”

उत्तराखंड का उभरता हुआ लोक गायक गायक राकेश जोशी का नया गाना “हिट दे साली”

पहाड़ का उभरता हुआ लोक गायक गायक राकेश जोशी का नया गाना “हिट दे साली” मचा रहा है धूम,
उत्तराखंड की लोकगायिका खुशी जोशी कि सह्भगिता रही और उनका भरपूर सहयोग किया लोक गायक राकेश जोशी ने बताया कि गायिकी में पहचान दिलाने हेतु उत्तराखंड के लोकगायक गोविंद दिगारी व लोकगायिका खुशी दिगारी का बहुत बहुत बड़ा योगदान है . लोकगायक राकेश जोशी व खुशी जोशी के द्वारा गाया गया गाना “हिट दे साली” आया है जो कुमाउनी भाषा में है , यह गाना अब तक यूट्यूब 5.3मिलियन लोग देख चुके हैं .इस गाने में ,गीतकार राकेश जोशी गायक राकेश जोशी व खुशी जोशी ,संगीत गोविंद दिगारी ने दिया है रिकॉर्डिंग वैदेही रिकार्डिंग स्टूडियो के द्वारा हुई है !


कहते हैं ना प्रतिभा गरीबी व अमीरी नहीं देखती। प्रतिभा तो कुदरत की बख्शीश है और उसी अनुरूप व्यक्ति उसी दिशा में कदम रखता है और मौका मिलते ही अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर नाम रोशन कर जाता है, भले क्षेत्र कोई भी हो। ऐसा ही प्रतिभा लेकर अल्मोड़ा जिले के लमगड़ा ब्लॉक मसानखाल् शहरफाटक के सामान्य परिवार से ताल्लुक रखने वाले राकेश जोशी इन दिनों उत्तराखंड संगीत की दुनिया में अपनी अलग पहचान बना रहे हैं ।

यह भी पढ़िये :-  एक दृश्य ऐसा भी डोबरा चाटी पुल टिहरी गढ़वाल उत्तराखंड का।

सुरीली आवाज में कुमाऊंनी में गायन के माध्यम से नवोदित कलाकार के रूप में उभर रहे हैं कुमाउनी गानों मे राकेश जोशी की रुचि बचपन से हि बहुत ज्यादा रही है साथ हि उनका जीवन भी गायन परिवार से जुड़ा हुआ था पारिवारिक स्थिति सही नहीं होने के कारण देर में शुरुआत करने का मौका मिला पिताजी कुमाउनी गाने गाया करते थे पिताजी के देहांत के बाद उनके सपने साकार करने के लिए राकेश जोशी ने ये कदम उठाया और उनकी ही गाए हुए गीत से 2018 में शुरुआत की उसके बाद 2022 में उनको हिट दे साली गीत से पहचान मिली

Related posts:

पहाड़ों के सीढ़ीदार खेत कभी भोले भाले पहाड़ी लोगों की जीवनशैली का मुख्य हिस्सा थे।

Culture

पेंडुला - मैखंडी मोटर मार्ग पर काटल गांव के निकट बोलेरो दुर्घटना में तीन की दुखद मौत। 

Uttarakhand Latest

68वें राष्ट्रीय स्कूल खेल 2024-25 उत्तराखंड की स्नेह ध्यानी ने कुश्ती फ्रीस्टाइल में चंडीगढ़ का प्रत...

Uttarakhand Latest

पौड़ी गढ़वाल के यूट्यूबर अंकित रावत (OHO Pahadi ) नेपाल के दामाद बने।

Uttarakhand Latest

अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल के लिए चुनी गई उत्तराखंड के विनोद कापड़ी की पायर।

Uttarakhandi Cinema

उत्तराखंड रुद्रप्रयाग के अंगद बिष्ट ने MMA (मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स)में चीन में रविवार को हुए फ्लाईवेट...

Culture

उत्तराखंड की पहली महिला रेलवे असिस्टेंट लोको पायलेट अंजलि शाह। अंजलि पौड़ी गढ़वाल के रिखणीखाल निवासी...

Uttarakhand Latest

देहरादून-दिल्ली एक्सप्रेसवे को लेकर खुशी की खबर है। There is good news regarding Dehradun-Delhi Expr...

Uttarakhand Tourism

आज दादी जी की वृद्ध पेंशन मिली बल अर दादी जी अपड़ी दगड्या दगड़ी सीधा चाउमीन खाँण बाजार पहुँचगि

Uttarakhand Latest

About

नमस्कार दोस्तों ! 🙏 में अजय गौड़ 🙋 (ऐड्मिन मेरुमुलुक.कॉम) आपका हार्दिक स्वागत 🙏 करता हूँ हमारे इस अनलाइन पहाड़ी 🗻पोर्टल💻पर। इस वेब पोर्टल को बनाने का मुख्य उद्देश्य 🧏🏼‍♀️ अपने गढ़ समाज को एक साथ जोड़ना 🫶🏽 तथा सभी गढ़ वासियों चाहे वह उत्तराखंड 🏔 मे रह रहा हो या परदेस 🌉 मे रह रहा हो सभी के विचारों और प्रश्नों/उत्तरों 🌀को एक दूसरे तक पहुचना 📶 और अपने गढ़वाली और कुमाऊनी संस्कृति 🕉 को बढ़ाना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*
*

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.