महिलाएं सडक़ किनारे मौसमी सब्जियां बेचकर परिवार की आर्थिक स्थिति को कर रही सुदृढ़ इन माताओं ने स्वरोजगार की राह को अपनाकर अपने परिवार की आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाया हैं। 💐🙏
जोगिन्दर नगर-पठानकोट हाईवे पर गलू व गुम्मा के बीच दो दर्जन महिलाएं मौसमी फल व सब्जियां बेच रही है। कोविड काल के मुश्किल दौर ने महिलाओ को ये राह दिखाई है, और अब ये दर्जनों महिलाओं की आर्थिकी का एक अहम जरिया बन गया है।