आ रहीं हैं उत्तराखंड, हिमांचल प्रदेश की पहली महिला ट्रक ड्राइबर नील कमल ठाकुर जी। आपको ज्ञात होगा कि पिछली बार यूथ आइकॉन के राष्ट्रीय सम्मान मंच पर भारत की पहली महिला ट्रक ड्राइबर योगिता रघुवंशी मध्यप्रदेश से देहरादून यूथ आइकॉन अवार्ड ग्रहण करने देहरादून पधारी थीं और इस बार आ रहीं हैं हिमांचल प्रदेश से दमदार ट्रक ड्राइवर महिला नील कमल ठाकुर जी। आपका विशेष काम ही दिलाता है आपको यूथ आइकॉन का सम्मान!