इंडिया ए की ओर से लगातार तीसरा अर्धशतक। इन दोनों इंडिया ए की महिला क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है। हालांकि टीम की परफॉर्मेंस ज्यादा अच्छी नहीं है लेकिन तीसरे वनडे में इंडिया ने जीत दर्ज कर ली। इंडिया ए की ओर से खेले गए अब तक तीनों वनडे मैच में राघवी बिष्ट ने तीन लगातार अर्धशतक बनाए जो कि क्रमशः 82, 70 और 53 है। राघवी ने टीम की ओर से हर बार सर्वाधिक रन बनाए हैं। वह अच्छी गेंदबाजी भी करती है। पहले दो मैच हारने के बाद तीसरे मैच में भारत की टीम ने 171 रन से बड़ी जीत दर्ज की।
राघवी टिहरी जिले के भिलंगना विकासखंड के चंगोरा गांव की निवासी पूर्व ब्लाक प्रमुख नीलम बिष्ट की पुत्री है। जोकि देहरादून में रहकर पढ़ाई कर रही है। पिता आनंद सिंह बिष्ट जापान में होटल व्यवसाई हैं।
19 वर्षीय राघवी 2 साल पहले राष्ट्रीय स्तर पर तब चर्चा में आई थी जब घरेलू प्रथम श्रेणी वन डे मैच में दोहरा शतक बनाया था। क्रिकेट जगत में रोहित शर्मा की तरह उसके पुल शॉट की चर्चा होती है।
राघवी ऐसा ही खेलती रही तो जल्दी ही सीनियर वन डे टीम से खेलती नजर आएगी।