
पौडी जिले के कोट गाँव मे सीता माँ का मंदिर है,कहते है यहीं माँ सीता पृथ्वी में समा गई थीं, सीता माँ के इस मंदिर में हर वर्ष मेला लगता है, इस बार ये मेला 13 नवंबर को लगने वाला है, इस गाँव के पास ही बाल्मीकि जी का आश्रम भी है, और यहाँ लक्ष्मण जी का मंदिर भी है, जय श्री राम।