प्रदीप राणा एक ऐसे साहसी युवक हैं जिन्होंने साइकिल से पूरी दुनिया घूमने का बीड़ा उठाया है। उत्तराखंड के रहने वाले प्रदीप ने महज 24 साल की उम्र में कई देशों की यात्रा कर चुके हैं और अब भी अपनी इस यात्रा को जारी रखे हुए हैं। प्रदीप ने अपनी यात्रा की शुरुआत नेपाल से की थी। इसके बाद उन्होंने कई एशियाई औरअफ्रीकी देशों की यात्रा की। फिलहाल, वह अपनी भारत से लेकर चीन रसिया और मध्य एशिया से होकर अफ्रीका की यात्रा पर निकल गए हैं उत्तराखंड के रहने वाले प्रदीप राणा ने एशिया अफ्रीका का सफर साइकिल से पूरा किया, प्रदीप राणा ने हजारों किलोमीटर का सफर साइकिल से तय किया है , एक नैन सिंह रावत थे जिन्होंने पैदल चलकर पूरे तिब्बत को नाप लिया था , एक प्रदीप राणा है जिन्होंने साइकिल से एशिया से लेकर अफ्रीका तक का सफर पूरा किया है
Home » Uttarakhand Latest » साइकिल से दुनिया नापने निकले उत्तराखंड के प्रदीप राणा, 24 साल की उम्र में कर चुके 14 देशों की यात्रा।
साइकिल से दुनिया नापने निकले उत्तराखंड के प्रदीप राणा, 24 साल की उम्र में कर चुके 14 देशों की यात्रा।
दरमानी लाल 65 वर्षीय चमोली की बंड पट्टी के किरूली गांव से है जो रिंगाल के रेशों से उत्पाद बनाते हैं।
नई टिहरी में पय्यां (पदम) के फूलों की बहार। Bloom of Payyan (Padma) flowers in New Tehri.
बेतालघाट का दूरस्थ गांव कोटाधरिया जो आज भी मोटर मार्ग से वंचित हैं।
गांव में आजकल बैलों की कोई जरूरत नहीं है छोटे ट्रैक्टर टिलर से काम चल रहा है।