Home » Uttarakhand Latest » मिलिये हल्द्वानी की महिला ऑटो चालक “भावना” से। उत्तराखंड में स्वरोजगार की ओर बढ़ते कदम।

मिलिये हल्द्वानी की महिला ऑटो चालक “भावना” से। उत्तराखंड में स्वरोजगार की ओर बढ़ते कदम।

मातृशक्ति सब कुछ कर सकती है। 

आज देहरादून वापसी थी, ट्रेन का टिकट कन्फर्म नहीं हो पाया, फिर बस से जाने का फैसला लिया, घर से स्टेशन के लिये निकल रहा था तो कटघरिया चौराहे पर पहुँच कर अँधेरे में एक ऑटो दिखा और ऑटो के अंदर ड्राइविंग सीट पर एक महिला थी, पहले मुझे भी अजीब लगा और सोचा शायद ऐसे ही बैठी होंगी। मैं ऑटो की प्रतीक्षा कर रहा था तब तक एक आवाज आई, भैया बाजार चलना है। मैंने हाँ में हामी भरी लेकिन मैंने उत्सुकतावस पूछा कि आप ऑटो चलाओगे?
पूरे हल्द्वानी में भावना जी इकलौती महिला हैं जो ऑटो चलाती हैं, बाकी और महिलाएं भी हैं(जैसा उन्होंने बताया) जो टुक टुक चलाती हैं।

भावना जी ने बोला हाँ, मैं ही चलाती हूँ, मेरे लिये थोड़ी देर के लिये अजीब था लेकिन ज्यादा आश्चर्यजनक नहीं…क्योंकि आजकल महिलाएं हर क्षेत्र में आगे आकर काम कर रही हैं, और घर परिवार की जिम्मेदारी भी बखूबी निभा रही हैं। खैर कटघरिया चौराहे से बस स्टेशन का सफर तकरीबन 25 मिनट का रहा जाम की वजह से, तो उस दौरान भावना जी से कई सवाल और जवाब भी हुए। 

यह भी पढ़िये :-  केदारनाथ से सेना का खराब केस्‍ट्रल हेलीकॉप्टर एमआई-17 हेलीकॉप्टर से लाने के दौरान छिटक कर गिर गया।

भावना जी मूलरूप से डीडीहाट की रहने वाली हैं और पहाड़ में हमारे हुक्मरानों की नाकामियों की वजह से हल्द्वानी आकर रहने लगी हैं। अभी उनका यहां का राशन कार्ड और आधार कार्ड भी नहीं बना है, बता रही थी कि काफी इधर उधर घुमा देते हैं। खैर मैंने उनको अपना नंबर दिया हैं और इसमें उनकी मदद का आश्वासन दिया है।

अब जब उनसे कुछ सवाल हुए तो उन्होंने उसके बाद हर सवाल का बखूबी जवाब दिया, उन्होंने कहां की वो कम पढ़ी लिखी जरूर हैं लेकिन उनकी सोच और विचार बहुत मजबूत हैं और इसी के दम पर उन्होंने 24 मार्च 2023 को खुद का ऑटो लेकर चलाने का फैसला लिया। उनका साफ कहना था कि अपने काम में एक अलग ही खुशी हैं और उसका अपना ही मजा हैं।

यह भी पढ़िये :-  उत्तराखण्ड के उत्तरकाशी जिले के मुकुल बडोनी (#Mukul_Badoni) एक प्रतिभाशाली कलाकार।

भावना जी के परिवार में उनके पति और 2 बच्चे हैं। उनका ये भी कहना था कि महिलाओं को कोई भी काम में शर्माना नहीं चाहिए और कोई भी काम बड़ा या छोटा नहीं होता है। महिला सशक्तिकरण का इससे और अच्छा उदाहरण ही कोई और होगा।

भावना जी जैसी महिलाएं ही हमारे समाज की रोल मॉडल हैं और हमें ऐसे सभी लोगों को सपोर्ट करना चाहिए जो छोटी छोटी शुरुआत करके अपना खुद का काम कर रहे हैं।

उनसे बात करते करते स्टेशन आ गया था और उनसे पूछकर मैंने उनकी एक फोटो ली और उनके बारे में लिखने की उनसे इजाजत माँगी। उन्होंने ये भी कहा कि मीडिया वाले काफी आते हैं लेकिन वो पूरा मिर्च मसाला लगाकर खबर करते हैं, इसलिए उन्होंने आज तक किसी मीडिया समूह को इंटरव्यू भी नहीं दिया है।

यह भी पढ़िये :-  नैनीताल के ज्योलिकोट से भवाली मार्ग पर क्षेत्रीय युवाओं के द्वारा एक आधुनिक फ़ूड इंजन वेन को रोजगार से जोड़ा गया है।

About

नमस्कार दोस्तों ! 🙏 में अजय गौड़ 🙋 (ऐड्मिन मेरुमुलुक.कॉम) आपका हार्दिक स्वागत 🙏 करता हूँ हमारे इस अनलाइन पहाड़ी 🗻पोर्टल💻पर। इस वेब पोर्टल को बनाने का मुख्य उद्देश्य 🧏🏼‍♀️ अपने गढ़ समाज को एक साथ जोड़ना 🫶🏽 तथा सभी गढ़ वासियों चाहे वह उत्तराखंड 🏔 मे रह रहा हो या परदेस 🌉 मे रह रहा हो सभी के विचारों और प्रश्नों/उत्तरों 🌀को एक दूसरे तक पहुचना 📶 और अपने गढ़वाली और कुमाऊनी संस्कृति 🕉 को बढ़ाना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*
*