Home » Uttarakhand Latest » अल्मोड़ा के दीपक ने काफल की चाय बनाकर किया दुनिया को दीवाना, विदेशियों को भी लगा चाय का चस्का।

अल्मोड़ा के दीपक ने काफल की चाय बनाकर किया दुनिया को दीवाना, विदेशियों को भी लगा चाय का चस्का।

दीपक पेटशाली काफल चाय

उत्तराखंड में जब भी पलायन की बात होती है तो यह सवाल हर किसी के मन में आता है कि क्या वाकई पहाड़ों में रहकर रोजगार पाना संभव है. इस सवाल का जवाब मिला है अल्मोड़ा जिले के पेटशाल गांव निवासी #दीपक पेटशाली से, जिन्होंने जंगलों में उगने वाले काफल से हर्बल चाय बनाकर न सिर्फ गरीबोंं को आत्मनिर्भर बनाया है, बल्कि दीपक उत्तराखंड के युवाओं के लिए नई प्रेरणा भी बन गए हैं।
‘बैक टू नेचर’ के नाम से #दीपक ने शुरू किया ब्रांड।

आपको बता दें कि दीपक की चाय लोगों को सिर्फ स्वाद ही नहीं दे रही है, बल्कि काफल की चाय सेहत के लिए भी बहुत फायदेमंद है. दीपक ने अपने ब्रांड ‘बैक टू नेचर’ के नाम से काफल की चाय बनाना शुरू किया. आज यह चाय स्वाद और सेहत दोनों के लिहाज से लोगों के बीच लोकप्रिय हो चुकी है. काफल की चाय में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट और विटामिन सी इसे हर्बल टॉनिक की तरह बनाते हैं, जो एनीमिया, अस्थमा, गैस, कब्ज और जुकाम जैसी बीमारियों में राहत पहुंचाती है।

यह भी पढ़िये :-  मेरा देवलथल देश से निकलकर दुनिया का सबसे खूबसूरत गांव बनेगा।

काफल की चाय कैसे बनती है? (How Kafal tea made?)

काफल की चाय को बनाने के लिए काफल को साफ करके सुखाया जाता है, फिर इसकी पत्तियों को भी सूखाकर इसमें मिलाया जाता है. इसके बाद इसमें लौंग, इलायची जैसे मसाले डालकर इसका स्वाद और बढ़ाया जाता है. यही वजह है कि दीपक की बनाई ये चाय अब उत्तराखंड ही नहीं बल्कि भारत के अन्य राज्यों के साथ-साथ विदेशों में भी पसंद की जा रही है. दीपक काफल के अलावा बुरांश, तुलसी, मिंट और नैटल जैसी अन्य हर्बल चाय भी बनाते हैं. सोशल मीडिया के जरिए भी दीपक को ग्राहकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है.
दीपक के प्रयासों की हो रही सराहना।

कुमाऊं विश्वविद्यालय के वनस्पति विभागाध्यक्ष प्रो.ललित तिवारी ने भी दीपक के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि काफल की चाय वाकई स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद है. इसे वैज्ञानिक दृष्टिकोण से भी समर्थन मिलता है.जहां एक ओर युवा पहाड़ छोड़ने की होड़ में हैं. वहीं दीपक पेटशाली जैसे युवा ये साबित कर रहे हैं कि अगर सोच अलग हो और हौसला मजबूत, तो पहाड़ की पगडंडियां भी कामयाबी की सीढ़ी बन सकती हैं,

यह भी पढ़िये :-  चमेरा डैम चंबा हिमाचल प्रदेश।  Chamera Dam Chamba Himachal Pradesh.

Related posts:

नमन्, सुसंस्कृत, जन आकांक्षाओं की पूर्ति हेतु काम करने वाले जनसेवक को। Salute to the cultured public...

Nepal

A very old and rarest of rare picture of the TEHRI MAHAL.

Uttarakhand Latest

देश को बिजली और पानी देने वाली टिहरी बांध की इस झील के लिए टिहरी के लोगों ने बड़ा योगदान दिया है।

Uttarakhand Tourism

सूर्य की किरणों से नहाती हिमालय पर्वतमालाओं से घिरा चकराता का खूबसूरत हिल स्टेशन।

Uttarakhand Tourism

मुनस्यारी उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में लगभग 2200 मीटर की ऊंचाई पर स्थित एक अनोखा हिल-स्टेशन है।

Uttarakhand Tourism

बासा होमस्टे खिरसू पौड़ी गढ़वाल। Basa Homestay Khirsu Pauri Garhwal Uttarakhand.

Uttarakhand Tourism

हार जीत तो खेल में लगी रहती है, अंगद ने जिस तरह से लडाई लड़ी हमे उन पर गर्व है।

Khel-Khiladi

2 प्रतिशत टॉप वैज्ञानिकों में टिहरी के प्रोफेसर अनुपम भंडारी शामिल। 

Uttarakhand Latest

80 वर्षीय धनी राम ने उत्तराखंड की पुरानी मशहूर हस्तशिल्प कला को बचाए रखा है। 80-year-old Dhani Ram h...

Culture

About

नमस्कार दोस्तों ! 🙏 में अजय गौड़ 🙋 (ऐड्मिन मेरुमुलुक.कॉम) आपका हार्दिक स्वागत 🙏 करता हूँ हमारे इस अनलाइन पहाड़ी 🗻पोर्टल💻पर। इस वेब पोर्टल को बनाने का मुख्य उद्देश्य 🧏🏼‍♀️ अपने गढ़ समाज को एक साथ जोड़ना 🫶🏽 तथा सभी गढ़ वासियों चाहे वह उत्तराखंड 🏔 मे रह रहा हो या परदेस 🌉 मे रह रहा हो सभी के विचारों और प्रश्नों/उत्तरों 🌀को एक दूसरे तक पहुचना 📶 और अपने गढ़वाली और कुमाऊनी संस्कृति 🕉 को बढ़ाना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*
*

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.