Home » Uttarakhand Tourism » उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले का एक शहर है धारचूला। Dharchula is a city in the Pithoragarh district of Uttarakhand.

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले का एक शहर है धारचूला। Dharchula is a city in the Pithoragarh district of Uttarakhand.


जो कि चारों ओर से पर्वत चोटियों से घिरा है और बीच से काली नदी बहती है , जो इस क्षेत्र को नदी के दोनों किनारों पर दो शहरों में विभाजित करती है – एक भारत में और दूसरा नेपाल में। काली नदी लिपुलेख दर्रे पर काला पानी से निकलती है और भारत और नेपाल के बीच सीमा बनाती है। दोनों शहरों के लोगों की परंपराएं, संस्कृति और जीवनशैली समान हैं और वे बिना पासपोर्ट या वीजा के सीमा पार जा सकते हैं। इस क्षेत्र में कुमाऊंनी और रंग भाषा, परंपराओं और संस्कृति का मिश्रण है। धारचूला पिथौरागढ़ से लगभग 92 किमी (57 मील) उत्तर में स्थित है जो कि कैलाश – मानसरोवर तीर्थ यात्रा के मार्ग पर स्थित है।

यह भी पढ़िये :-  चकराता उत्तराखंड के देहरादून जिले में स्थित एक सुंदर और ऐतिहासिक नगर है।

Related posts:

About

नमस्कार दोस्तों ! 🙏 में अजय गौड़ 🙋 (ऐड्मिन मेरुमुलुक.कॉम) आपका हार्दिक स्वागत 🙏 करता हूँ हमारे इस अनलाइन पहाड़ी 🗻पोर्टल💻पर। इस वेब पोर्टल को बनाने का मुख्य उद्देश्य 🧏🏼‍♀️ अपने गढ़ समाज को एक साथ जोड़ना 🫶🏽 तथा सभी गढ़ वासियों चाहे वह उत्तराखंड 🏔 मे रह रहा हो या परदेस 🌉 मे रह रहा हो सभी के विचारों और प्रश्नों/उत्तरों 🌀को एक दूसरे तक पहुचना 📶 और अपने गढ़वाली और कुमाऊनी संस्कृति 🕉 को बढ़ाना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*
*