उत्तराखंड की प्रसिद्ध महिलाएं वीरता की मिसाल, संस्कृति की पहचान । कला और साहित्य की शान — यही है देवभूमि उत्तराखंड का अभिमान। इस पावन धरती ने ऐसी महान महिलाओं को जन्म दिया है, जिन्होंने अपने साहस, प्रतिभा और समर्पण से देश का गौरव बढ़ाया है।

उत्तराखंड को निकट से देखें, तो जान पड़ता है कि जहां लगभग हर घर से एक पुरुष फौज में है, तो पीछे औरतों में, घर बाहर की परिस्थिति से लड़ने की, अजब शक्ति का विकास हुआ। उन्हीं में से यहां, कुछ अतुलनीय साहस और पहल की उदाहरण बनी देवियां हैं। कई उदाहरण हमारे प्रदेश को बनाने के वक्त की भी हैं। आज भी यदि उत्तराखंड को शि दिशा की ओर ले जाना है तो , यह पहल भी महिलाओं को ही करना होगी।
एक महान विभूति और है। स्वर्गीय बीरेंद्र दत्त सकलानी जी की पत्नी श्रीमती कादंबरी देवी। जो अठारह साल तक टिहरी बांध के विरोध में धरने पर बैठी थी।






