बधाई: पौड़ी गढ़वाल के यूट्यूबर अंकित रावत (OHO Pahadi ) नेपाल के दामाद बने। इन दिनों उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल मे एक यूट्यूबर अंकित रावत( OHO Pahadi ) के नेपाल के खलगा की युवती से सगाई की चर्चा है, पहाड़ों के ग्रामीण इलाको मे लोग अपनी बेटियो की शादी से मना कर रहे, या फिर सरकारी नौकरी ढूंढ रहे है ऐंसे मे अब लोग नेपाली लड़की लाना ज्यादा उचित समझ रहे, हालांकि अंकित की लव मैरिज की कहानी है, वैसे उत्तराखंड के कुछ जिलों, पिथौरागढ़, चम्पावत, साइड नेपाल से रिस्ते होना सामान्य बात है पर गढ़वाल साइड गिने चुने रिश्ते होते है, ऐंसे मे अब पूरा उत्तराखंड इसे अच्छा संकेत मान रहा है, देहरादून हल्द्वानी मे बिना मकान के भी ब्या संभव है पर दूरी थोड़ी लम्बी तय करनी पड़ेगी।
पौड़ी गढ़वाल के यूट्यूबर अंकित रावत (OHO Pahadi ) नेपाल के दामाद बने।
सुमन बुढ़ाकोटी गौड़ उत्तराखंड की एक प्रसिद्ध अभिनेत्री और सोशल मीडिया पर्सनैलिटी।
बेतालघाट का दूरस्थ गांव कोटाधरिया जो आज भी मोटर मार्ग से वंचित हैं।
नई टिहरी में पय्यां (पदम) के फूलों की बहार। Bloom of Payyan (Padma) flowers in New Tehri.
2 प्रतिशत टॉप वैज्ञानिकों में टिहरी के प्रोफेसर अनुपम भंडारी शामिल।