चिलचिलाती धूप में श्रीनगर गढ़वाल के प्रमुख चौराहों पर हंसते-मुस्कुराते हुए चारधाम यात्रा के ट्रैफिक को संचालित करते हुए होमगार्ड नंदकिशोर बिष्ट “उर्फ नंदू भाई” को देखा जा सकता है। जून की तेज धूप में भी नंदू भाई हंसते मुस्कुराते हुए यातायात को संचालित तो करते ही है साथ ही वह बुजुर्गों व बच्चों को भी हाथ पकड़ कर सड़क पार करवाना नहीं भूलते हैं। वह ये सब काम मुस्कुराते हुए बड़ी फुर्ती के साथ करते हैं। उनके काम करने के इस अंदाज से श्रीनगरवासी उनके काफी कायल है।
अपना काम बखूबी ढंग से निभाने पर नंदू भाई को एक सेल्यूट तो बनता ही है।