
शहरों में पूरा जीवन इसलिए भटकते रहे की एक दिन बहुत सारा पैसा कमा के फिर सुकून से रहूंगा लेकिन जब सुकून का समय आता है यमराज का नोटिस आ जाता है । लेकिन हम लोगो को भगवान ने सौभाग्य से उत्तराखंड में इसलिए जन्म दिया कि भले ही अमीर ना बन पाओ लेकिन चैन से सुकून से रहो इसलिए उत्तराखंडी होने पर गर्व कीजिये, जितना ज्यादा समय हो पहाड़ में बिताए कितना भी कमा लो साथ कुछ नही जाने वाला।