पौडी गढ़वाल रिखणीखाल रथुवाढाबा – तिलक बहादुर चाय ”चाहा” वाले। पहाड़ियों की पहली पसन्द है चाय और हर जगह की कोई न कोई चीज जरूर फेमस होती है। ऐसे ही रथुवाढाब में तिलक बहादुर की चाय, चाहा, बहुत फेमस है। ये बहुत पुरानी दुकान है, कोटद्वार से जो भी बस जीप इस मोटर मार्ग से गुजरती है। यात्री यहाँ पर रुक कर चाय जरूर पीते हैं। खास तरीके से बनाई हुई चाय को लोग खूब पसंद करते हैं। अगर आप भी कभी इस मोटर मार्ग से गुजरे तो एक चाय की चुस्की जरूर लेवे।