रिकांग पियो कल्पा और रोघी गांव का प्रवेश द्वार है। यात्री और पर्यटक इस शहर की खूबसूरती को कम आंकते रहे हैं, लेकिन सर्दियों में यह बेहद खूबसूरत होता है और गर्मियों के दौरान किन्नर कैलाश की यात्रा भी इसी जगह से शुरू होती है।
कुल मिलाकर किन्नौर जिले और किन्नर कैलाश रेंज की खूबसूरती को देखने के लिए यह एक बेहतरीन जगह है।
सूर्यास्त के समय विशाल किन्नर कैलाश पर्वतमाला को देखें, जब सूर्य की रोशनी चोटियों पर पड़ती है और उन्हें सुनहरा बना देती है, यह एक जादुई नजारा है।