Home » Uttarakhand Latest » टिहरी बांध की झील में हरीश ने तैराकी में बनाया रिकॉर्ड। Rishabh made a record while swimming in the beach lake.

टिहरी बांध की झील में हरीश ने तैराकी में बनाया रिकॉर्ड। Rishabh made a record while swimming in the beach lake.

हरीश ने तैराकी में बनाया रिकॉर्ड। 

टिहरी बांध की झील में सबसे लंबी और सबसे तेज तैराकी का रिकॉर्ड हरीश गिरी के नाम हो गया है। टिहरी के हमारे साथी हरीश गिरी ने टिहरी बांध की झील में करीब 18 किलोमीटर की दूरी बिना लाईफ जैकेट 8 घंटे में पूरी कर रिकॉर्ड बनाया है।

हरीश गिरी टीएचडीसी में जूनियर अधिकारी के रूप में वोट स्कॉड में तैनात हैं। कुशल बोट चालक के साथ ही कुशल तैराक भी माने जाते हैं। सभी तरह की बोट के कुशल चालक हैं।

टिहरी में एक बार बरसात में भिलंगना नदी के प्रचंड बहाव में हरीश के नदी पार करने की खूब चर्चाएं होती थी। उनका घर नदी के किनारे सतेश्वर शिव मंदिर परिसर में ही स्थित था। पुरानी टिहरी के पिछली पीढ़ी के साथियों को याद दिला दूं कि हरीश सतेश्वर मंदिर के महंत परिवार के रामचंद्र गिरी के पुत्र हैं और नई पीढ़ी के लोग हरीश को नई टिहरी की रामलीला में हनुमान की भूमिका में देखते रहे हैं।

यह भी पढ़िये :-  बीरोंखाल की श्रीमती धनी कांति चंद और उनके पति विजय पाल चंद बने पहाड़ों में स्वरोजगार की मिसाल।

ख़ास बात यह है कि इन दिनों टिहरी बांध का जलस्तर सर्वाधिक लगभग 829 मीटर पार कर गया है।ऐसे में बांध की झील में तैराकी समुद्र में तैरना जैसा ही है। सुबह 8:00 बजे शुरू हुई तैराकी शाम 4:00 बजे समाप्त हुई और तब टिहरी में कोटी कॉलोनी से चिन्यालीसौड़ तक पहुंच गए। सड़क से इस दूरी को वाया चंबा पार किया जाए तो 3 से 3.5 घंटे लग जाते हैं, जोकि करीब 80 किमी होगी।

हरीश के साथ ही मोटणा गांव के चर्चित त्रिलोक सिंह रावत के परिवार के तीन सदस्यों ने भी यह दूरी करीब 9 घंटे में पूरी की। त्रिलोक सिंह और उनके पुत्र ऋषभ और पारस ने भी यह दूरी पूरी की। हालांकि त्रिलोक सिंह और ऋषभ गत वर्षो से भी झील में तैराकी करते रहे हैं लेकिन इस बार तैराकी की दूरी लगभग दोगुनी थी। साहसिक खेल विभाग द्वारा यह आयोजन किया गया है।

यह भी पढ़िये :-  जोशीमठ के नीचे जड़ पर बाईपास सड़क का कार्य लोगों के तमाम विरोध के बावजूद जारी है। 

लंबी दूरी की तैराकी टिहरी बांध की झील में नए आकर्षण का केंद्र बन सकती है। हरीश और मोटणा गांव के रावत परिवार को शुभकामनाएं। 

Related posts:

उत्तराखंड में गावों का जीवन कठिन होता है; सभी जानते है| फिर भी यहां रहना सब के नसीब में नही।

Our Village

रुद्रप्रयाग जनपद के तीनों भाई-बहनों ने यूट्यूब पर अपना कैरियर बना कर एक मिसाल पेश की।

Uttarakhand Latest

उत्तराखंड कि जानी मानी न्यूज़ एंकर मीनाक्षी काड़वाल, जिहोने उत्तराखंड का गौरव बढ़ाया है।

Uttarakhand Latest

बागेश्वर के श्री इन्द्र सिंह धामी द्वारा बनाया गया चीड़ के बगेट से गागर।

Uttarakhand Latest

ओम पर्वत से पहली बार बर्फ गायब | For the first time snow disappeared from Om Parvat।

Culture

पेंडुला - मैखंडी मोटर मार्ग पर काटल गांव के निकट बोलेरो दुर्घटना में तीन की दुखद मौत। 

Uttarakhand Latest

Tomik Village Munsiyari Uttarakhand - मुनस्यारी के तोमिक गांव का सुंदर नजारा।

Our Village

पित्रों की भूमि को नहीं छोड़ पाए देवेन्द्र ग्राम उमड़ा पौड़ी गढ़वाल के। Devendra could not leave the lan...

Pauri

उत्तराखंड की चार फेमस महिला यूट्यूबरस, आपकी पसंदीदा व्लॉगर कौन हैं ?

Culture

About

नमस्कार दोस्तों ! 🙏 में अजय गौड़ 🙋 (ऐड्मिन मेरुमुलुक.कॉम) आपका हार्दिक स्वागत 🙏 करता हूँ हमारे इस अनलाइन पहाड़ी 🗻पोर्टल💻पर। इस वेब पोर्टल को बनाने का मुख्य उद्देश्य 🧏🏼‍♀️ अपने गढ़ समाज को एक साथ जोड़ना 🫶🏽 तथा सभी गढ़ वासियों चाहे वह उत्तराखंड 🏔 मे रह रहा हो या परदेस 🌉 मे रह रहा हो सभी के विचारों और प्रश्नों/उत्तरों 🌀को एक दूसरे तक पहुचना 📶 और अपने गढ़वाली और कुमाऊनी संस्कृति 🕉 को बढ़ाना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*
*