Home » Uttarakhand Latest » टिहरी बांध की झील में हरीश ने तैराकी में बनाया रिकॉर्ड। Rishabh made a record while swimming in the beach lake.

टिहरी बांध की झील में हरीश ने तैराकी में बनाया रिकॉर्ड। Rishabh made a record while swimming in the beach lake.

हरीश ने तैराकी में बनाया रिकॉर्ड। 

टिहरी बांध की झील में सबसे लंबी और सबसे तेज तैराकी का रिकॉर्ड हरीश गिरी के नाम हो गया है। टिहरी के हमारे साथी हरीश गिरी ने टिहरी बांध की झील में करीब 18 किलोमीटर की दूरी बिना लाईफ जैकेट 8 घंटे में पूरी कर रिकॉर्ड बनाया है।

हरीश गिरी टीएचडीसी में जूनियर अधिकारी के रूप में वोट स्कॉड में तैनात हैं। कुशल बोट चालक के साथ ही कुशल तैराक भी माने जाते हैं। सभी तरह की बोट के कुशल चालक हैं।

टिहरी में एक बार बरसात में भिलंगना नदी के प्रचंड बहाव में हरीश के नदी पार करने की खूब चर्चाएं होती थी। उनका घर नदी के किनारे सतेश्वर शिव मंदिर परिसर में ही स्थित था। पुरानी टिहरी के पिछली पीढ़ी के साथियों को याद दिला दूं कि हरीश सतेश्वर मंदिर के महंत परिवार के रामचंद्र गिरी के पुत्र हैं और नई पीढ़ी के लोग हरीश को नई टिहरी की रामलीला में हनुमान की भूमिका में देखते रहे हैं।

यह भी पढ़िये :-  मिलिये हल्द्वानी की महिला ऑटो चालक "भावना" से। उत्तराखंड में स्वरोजगार की ओर बढ़ते कदम।

ख़ास बात यह है कि इन दिनों टिहरी बांध का जलस्तर सर्वाधिक लगभग 829 मीटर पार कर गया है।ऐसे में बांध की झील में तैराकी समुद्र में तैरना जैसा ही है। सुबह 8:00 बजे शुरू हुई तैराकी शाम 4:00 बजे समाप्त हुई और तब टिहरी में कोटी कॉलोनी से चिन्यालीसौड़ तक पहुंच गए। सड़क से इस दूरी को वाया चंबा पार किया जाए तो 3 से 3.5 घंटे लग जाते हैं, जोकि करीब 80 किमी होगी।

हरीश के साथ ही मोटणा गांव के चर्चित त्रिलोक सिंह रावत के परिवार के तीन सदस्यों ने भी यह दूरी करीब 9 घंटे में पूरी की। त्रिलोक सिंह और उनके पुत्र ऋषभ और पारस ने भी यह दूरी पूरी की। हालांकि त्रिलोक सिंह और ऋषभ गत वर्षो से भी झील में तैराकी करते रहे हैं लेकिन इस बार तैराकी की दूरी लगभग दोगुनी थी। साहसिक खेल विभाग द्वारा यह आयोजन किया गया है।

यह भी पढ़िये :-  पौड़ी और हिमालय। Pauri and the Himalayas.

लंबी दूरी की तैराकी टिहरी बांध की झील में नए आकर्षण का केंद्र बन सकती है। हरीश और मोटणा गांव के रावत परिवार को शुभकामनाएं। 

Related posts:

पत्नी का बनाया खाना क्यों नहीं खाते थे उत्तराखंड के "मर्द"। Why did the "men" of Uttarakhand not eat...

Uttarakhand Latest

पहाड़ की असली पहचान वह ऊनी टोपी और सादगी से सिर पर लपेटा गया शॉल था। The real identity of the mounta...

Culture

उत्तराखंड की बेटी मीनाक्षी बनी सेना में लेफ्टीनेंट। Uttarakhand's daughter Meenakshi becomes lieuten...

Uttarakhand Latest

ना फिल्टर का शोर, ना ब्रांड का मोल। बस पहाड़ों का पानी प्रकृति की सबसे अनमोल देन।

Culture

बेतालघाट का दूरस्थ गांव कोटाधरिया जो आज भी मोटर मार्ग से वंचित हैं।

Uttarakhand Latest

एक दृश्य ऐसा भी डोबरा चाटी पुल टिहरी गढ़वाल उत्तराखंड का।

Uttarakhand Latest

ऑस्ट्रेलिया में छाई है टिहरी की राघवी बिष्ट।

Khel-Khiladi

उत्तराखंड की चार फेमस महिला यूट्यूबरस, आपकी पसंदीदा व्लॉगर कौन हैं ?

Culture

चीकू के फलों के बीजों को पीसकर चूर्ण बनाकर खाने से गुर्दे की पथरी यूरिन के रास्ते निकल जाती है तथा ग...

Uttarakhand Latest

About

नमस्कार दोस्तों ! 🙏 में अजय गौड़ 🙋 (ऐड्मिन मेरुमुलुक.कॉम) आपका हार्दिक स्वागत 🙏 करता हूँ हमारे इस अनलाइन पहाड़ी 🗻पोर्टल💻पर। इस वेब पोर्टल को बनाने का मुख्य उद्देश्य 🧏🏼‍♀️ अपने गढ़ समाज को एक साथ जोड़ना 🫶🏽 तथा सभी गढ़ वासियों चाहे वह उत्तराखंड 🏔 मे रह रहा हो या परदेस 🌉 मे रह रहा हो सभी के विचारों और प्रश्नों/उत्तरों 🌀को एक दूसरे तक पहुचना 📶 और अपने गढ़वाली और कुमाऊनी संस्कृति 🕉 को बढ़ाना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*
*

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.