आज 8 सितंबर 2024 को ऋषि पंचमी (Rishi Panchami) का त्योहार है. आज स्त्रियां सप्तऋषि की पूजा करें और इस दौरान
“ॐ सप्तऋषये नमः”
मंत्र का जाप करें।
क्या आप जानते है कि हरिद्वार से देहरादून प्रवेश पर लक्ष्मण सिद्ध स्थान में जंगल के बीच में सप्त ऋषियो का पवित्र स्थान भी है, पर सप्त ऋषि यों का पवित्र स्थान बीच जंगल में होने के कारण अधिकांश जन वहां नहीं जा पाते , लक्ष्मण सिद्ध के दर्शन करके लौट आते हैं।
केला, घी, शक्कर, केला का दान करें. साथ ही सामर्थ्य अनुसार दक्षिणा दें. इस दिन नेक कार्य करने चाहिए. दूसरों की बुराई और निंदा से भी बचना चाहिए. मन को शांत रखने के लिए प्रभु की आराधना करनी चाहिए।
ऋषि पंचमी के दिन सप्त ऋषियों कश्यप, अत्रि, भारद्वाज, वशिष्ठ, गौतम, जमदग्नि, और विश्वामित्र की पूजा की जाती है. ये सात ऋषि ब्रह्मा, विष्णु और महेश के अंश माने जाते हैं. इस दिन ऋषियों को तुलसी के पत्ते, कुश, रोली, चंदन, अक्षत, फूल आदि अर्पित करें।