Home » Nepal » नमन्, सुसंस्कृत, जन आकांक्षाओं की पूर्ति हेतु काम करने वाले जनसेवक को। Salute to the cultured public servant who works to fulfill the aspirations of the people.

नमन्, सुसंस्कृत, जन आकांक्षाओं की पूर्ति हेतु काम करने वाले जनसेवक को। Salute to the cultured public servant who works to fulfill the aspirations of the people.

वह 2014 में नेपाल के प्रधानमंत्री बने। पहले दिन जब वह अपने आधिकारिक कार्यालय पहुँचे, तो उन्होंने बहुत ही सस्ते कपड़े पहने थे। कपड़ों की कुल कीमत दो तीन सौ रुपये से भी कम थी। सिर पर एक बहुत पुरानी टोपी और पैरों में खुरदुरी चप्पलें। यहां तक कि प्रधानमंत्री कार्यालय में वेटर या चपरासी के कपड़े भी इनसे कहीं बेहतर थे।

निर्वाचित प्रधानमंत्री को उनके कार्यालय ले जाया गया। उन्होंने कार्यालय के बाहर अपनी चप्पलें उतार दीं और नंगे पैर चलकर एक कुर्सी पर बैठ गए। फाइलें मंगवाई और काम करना शुरू कर दिया। सचिव दो घंटे तक अपने ऑफिस में इंतज़ार करता रहा कि बॉस अब उसे बुलाएँगे। उसने चपरासी से कई बार पूछा कि क्या प्रधानमंत्री ने मुझे बुलाया है। चपरासी जवाब देता …. अभी तक किसी को नहीं बुलाया ….
पूरा दिन बीत गया, प्रधानमंत्री सुशील कोइराला ने अपना आधिकारिक काम निपटाया और वापस चले गए। उन्होंने सभी प्रकार के प्रोटोकॉल को समाप्त कर दिया। प्रधानमंत्री सुबह ठीक आठ बजे कार्यालय आते, देर रात तक काम करते और फिर अपना काम समाप्त करके वापस चले जाते।

एक सप्ताह बाद, सचिव ने सुशील कोइराला को एक संदेश भेजी कि वह उनसे किसी आधिकारिक कार्य से मिलना चाहते हैं। संदेश भेजे हुए अभी दो-तीन मिनट ही बीते होंगे कि प्रधानमंत्री स्वयं सचिव के ऑफिस में आए और बड़ी विनम्रता से पूछा, “बताइए, क्या बात है?” सचिव यह देखकर हैरान रह गया कि देश का प्रधानमंत्री उसके कार्यालय में आकर काम पूछ रहे हैं। वह अपनी कुर्सी से उठ खड़ा हुआ। उसने विनम्रतापूर्वक प्रधानमंत्री से कहा कि महोदय, प्रधानमंत्री होने के नाते, कानून के अनुसार, आपको अपनी संपत्ति घोषित करनी होगी। प्रधानमंत्री ने सचिव से फॉर्म लिया और चुपचाप अपने कार्यालय वापस चले गए।

यह भी पढ़िये :-  उत्तराखण्ड युवा मंच चंडीगढ़ द्वारा भाई मदन तिवारी जी के पिता स्वर्गीय श्री ओम प्रकाश तिवारी जी की याद मे रखा गया ऐतिहासिक क्रिकेट टूर्नामेंट।

शाम को जब फॉर्म वापस आया, तो संपत्ति का कागज देखकर सचिव की आँखें आश्चर्य से चौड़ी हो गईं। लिखा था, “मेरे पास न घर है, न गाड़ी, मैं बस से सफ़र करता हूँ। मेरे पास कोई संपत्ति, प्लॉट, गहने, सोना, हीरे नहीं हैं। जहाँ तक खेती की ज़मीन का सवाल है, मैंने सारी ज़मीन दान कर दी है और इस समय मेरे पास एक एकड़ भी ज़मीन नहीं है। मेरा कोई बैंक खाता नहीं है। मेरे पास बैंक में रखने के लिए कोई पैसा नहीं है, मेरे पास सिर्फ़ तीन मोबाइल फ़ोन हैं, जिनमें से एक आईफ़ोन है। इसके अलावा मेरे पास कुछ भी नहीं है।”

नेपाल जैसे देश में जहां राजनीति और भ्रष्टाचार हमारे देश से भिन्न नहीं है, यह आश्चर्यजनक था कि प्रधानमंत्री ने अपने घोषणा पत्र में अपनी कोई संपत्ति नहीं बताई। सचिव अगले दिन प्रधानमंत्री के पास यह पुष्टि करने गए कि कहीं कोई गलती तो नहीं है, लेकिन प्रधानमंत्री ने उन्हें आश्वस्त किया और कहा कि मैंने घोषणा पत्र पर हस्ताक्षर कर दिया हूं, चिंता न करें।
कुछ दिनों बाद, एक पत्रकार ने अख़बार में प्रकाशित किया कि वे दुनिया के सबसे ग़रीब प्रधानमंत्री हैं। विपक्ष कहने लगा कि यह शायद झूठ है। जिस व्यक्ति के परिवार में तीन प्रधानमंत्री रहे हों, उसकी हालत इतनी दयनीय कैसे हो सकती है? विपक्ष ने तमाम तरह की रिसर्च की, लेकिन सुशील कोइराला की बातों में कोई खामी नहीं ढूंढ़ पाया। प्रधानमंत्री के पास असल में कुछ भी नहीं था, वे आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे।

यह भी पढ़िये :-  अंग्रेजों के जमाने में नैनीताल कुछ इस तरह नजर आता था। Nainital looked like this during the British era.

एक आधिकारिक यात्रा के दौरान उन्हें सरकार से 645 डॉलर मिले थे। यात्रा के बाद, उन्होंने ये सारे डॉलर सरकारी खजाने में वापस जमा कर दिए और कहा कि उनकी यात्रा में कोई खर्च नहीं हुआ, इसलिए ये डॉलर उनके किसी काम के नहीं हैं।

अंतिम वर्षों में उन्हें फेफड़ों का कैंसर हो गया, जिसके इलाज के लिए उनके पास पैसे नहीं थे। उनकी पार्टी के सदस्यों ने उनके इलाज के लिए पैसे इकट्ठा किए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन वे इस जानलेवा बीमारी से उबर नहीं पाए और 2016 में नेपाल के उसी अस्पताल में उनका निधन हो गया।

आज भी, जब हम उनके जीवन पर लिखी किताबें पढ़ते हैं, आँखें नम हो जाती हैं …हे भगवान, ऐसे सुलझे, सुसंपन्न लोग भी सरकारों में आते हैं, चुनाव जीतते हैं और भ्रष्टाचार का एक कण भी अपनी गोद में नहीं आने देते और फिर ईमानदारी और गरीबी में खाली हाथ इस दुनिया से चले जाते हैं…

यह भी पढ़िये :-  वीरेंद्र चौहान वन आरक्षी रामनगर के जंगल में शराब पी रहे कुछ हरियाणा के युवाओं को टोका तो उन लोगों ने वीरेंद्र चौहान की बुरी तरह पिटाई कर दी।

Related posts:

उत्तराखंड के 2 टूर प्लान बता रहा हूं, कहीं पर नोट करके रख लेना। I am telling you two tour plans for ...

Uttarakhand Tourism

विपिन पंवार ने प्रतापनगर, टिहरी गढ़वाल में अपनी पुश्तैनी जमीन में कीवी की खेती से एक मिसल पेश की है।...

Tehri

मैं धराली हूँ,पहाड़ों की गोद में पली एक मासूम सी बच्ची।

Culture

पौडी गढ़वाल रिखणीखाल रथुवाढाबा - तिलक बहादुर चाय ''चाहा'' वाले।

Uttarakhand Latest

इंजीनियर प्रवीन और उनकी पत्नी सोनी को नहीं पता था कि यह उनका आखिरी सफर होगा।

Uttarakhand Latest

उत्तराखंड के बागेश्वर के मल्ली व तल्ली खरे के बीस गाँवों में परम्परागत तांबे के बर्तन बनाते हैं।

Culture

अंजना चायवाली - तीलू रौतेली पुरस्कार से सम्मानित 34 वर्षीय अंजना रावत।

Uttarakhand Latest

2 प्रतिशत टॉप वैज्ञानिकों में टिहरी के प्रोफेसर अनुपम भंडारी शामिल। 

Uttarakhand Latest

मशहूर youtuber प्रियंका तिवारी अपनी कामयाबी के लिए अपने पति का बहुत बड़ा योगदान मानती हैं।

Uttarakhand Latest

About

नमस्कार दोस्तों ! 🙏 में अजय गौड़ 🙋 (ऐड्मिन मेरुमुलुक.कॉम) आपका हार्दिक स्वागत 🙏 करता हूँ हमारे इस अनलाइन पहाड़ी 🗻पोर्टल💻पर। इस वेब पोर्टल को बनाने का मुख्य उद्देश्य 🧏🏼‍♀️ अपने गढ़ समाज को एक साथ जोड़ना 🫶🏽 तथा सभी गढ़ वासियों चाहे वह उत्तराखंड 🏔 मे रह रहा हो या परदेस 🌉 मे रह रहा हो सभी के विचारों और प्रश्नों/उत्तरों 🌀को एक दूसरे तक पहुचना 📶 और अपने गढ़वाली और कुमाऊनी संस्कृति 🕉 को बढ़ाना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*
*

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.