Home » Culture » पहाड़ों पर यह सब देख कर भूख लग जाती है। Seeing all this on the mountains makes one hungry.

पहाड़ों पर यह सब देख कर भूख लग जाती है। Seeing all this on the mountains makes one hungry.

हर क्षेत्र में खाना बनाने का तरीका अलग अलग है मसाले भी अलग अलग होते हैं और तड़के भी अलग तरीके से लगाए जाते है। 

तुम्हारे शहर मे चाट के नाम पर आलू कि टिक्की मिलती होगी मगर उत्तराखण्ड मे बहुत सस्ती इस चाट के आगे शहरों की अच्छी से अच्छी चाट भी फेल है शहरों में आपको ऐसे पत्तो में चाट नही मिलेगी लेकिन उत्तराखण्ड के गांवो में आज भी मिलती है। 

आइये पत्तल की परंपरा को पुनर्जिवित करे जाने किया है पत्तलों से लाभ सबसे पहले तो इन्हें धोना नहीं पड़ेगा हम खाने के बाद सीधा मिटटी में दबा सकते है यह केमिकल युक्त है क्योंकि केमिकल द्वारा शरीर को आंतरिक हानि पहुंचती है हरी पत्तलो का प्रयोग करे प्रदूषण भी घटेगा आजकल हर जगह शादी ब्याह जन्मदिवस की पार्टियों में डिस्पोजेबल की जगह इन पत्तलों का प्रचलन करना चाहिए। 

यह भी पढ़िये :-  गाँव के मुहाने वाला घर जहा सब मिल दातुली मे धार लगाते थे। 

बचपन से देखता आया हूँ पत्तलों का उपयोग महत्वपूर्ण हिस्सा हुआ करता था विशेषकर धार्मिक और सामाजिक आयोजनों में पत्तलों का उपयोग भोजन परोसने के लिए किया जाता था इन पत्तलों के कई फायदे हैं जो न केवल स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से बल्कि पर्यावरण के दृष्टिकोण से भी महत्वपूर्ण हैं। 

स्वास्थ्य संबंधी लाभ: रासायनिक मुक्त: पत्तलों में किसी प्रकार का रासायनिक पदार्थ नहीं होता है, जिससे भोजन पूरी तरह से सुरक्षित और स्वास्थ्यवर्धक रहता है इन पत्तलों का एक बार उपयोग करने के बाद उन्हें फेंक दिया जाता है, जिससे संक्रमण और बीमारियों का खतरा कम हो जाता है आयुर्वेद के अनुसार, कुछ प्रकार की पत्तलों

जैसे केले और साल के पत्तों में औषधीय गुण होते हैं जो पाचन तंत्र के लिए लाभकारी होती हैं। 

यह भी पढ़िये :-  पत्तों से बनी पतरी(पत्तल )और मिट्टी से बने भुरका (कुल्हड़) में विवाह इत्यादि सभी कार्यक्रम में अतिथियों को भोजन खिलाया जाता था।

यह हरे हरे पत्तो कि पत्तले जीवन के महत्वपूर्ण सबक सिखाती हैं पत्ते हमें जीवन में कठिनाइयों का सामना करते हुए खुश रहने की प्रेरणा देते हैं जबकि टहनियां एक-दूसरे के साथ खड़े रहने का महत्व बताती हैं ऐसे छोटे-छोटे सबक हमें जीवन में सकारात्मकता और सहयोग का अनुभव कराते हैं।

Related posts:

बूंदी लड्डू जैसा दिख रहा है यह फल भारत के भी कई राज्यों में पाया जाता है क्या आपको इसका नाम पता है।

Culture

उत्तराखंड मे प्राचीन शैली से बने मिट्टी के घर जिन्हे "पहाड़ी कुड़ी" भी कहा जाता है।

Culture

कभी भी गिलास में पानी ना पियें, जानिए लोटे और गिलास के पानी में अंतर। Never drink water in a glass, ...

Culture

कैसे पड़ा सतपुली (नयार घाटी) का नाम, क्या है सतपुली का इतिहास ?

Culture

पूरी बाखली पलायन कर गयी जहां कभी खुशियाँ बसती थी। The entire Bakhli has fled where happiness used to...

Culture

हमारे बड़े-बुजुर्ग कहते थे चाहे कितनी ही विपत्ति आ जाए पर अपने पूर्वजों की घर कुड़ी मत बेचना।

Culture

असूज के महीने की गर्मी मैं पहाड़ी ककड़ी खाने का मन किस किस का हो रहा है।

Culture

उत्तराखंड रुद्रप्रयाग के अंगद बिष्ट ने MMA (मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स)में चीन में रविवार को हुए फ्लाईवेट...

Culture

90 के वक्त उत्तराखंड में गाँव की शादी समारोह में न टेंट हाऊस थे और न कैटरिंग, थी तो बस सामाजिकता।

Culture

About

नमस्कार दोस्तों ! 🙏 में अजय गौड़ 🙋 (ऐड्मिन मेरुमुलुक.कॉम) आपका हार्दिक स्वागत 🙏 करता हूँ हमारे इस अनलाइन पहाड़ी 🗻पोर्टल💻पर। इस वेब पोर्टल को बनाने का मुख्य उद्देश्य 🧏🏼‍♀️ अपने गढ़ समाज को एक साथ जोड़ना 🫶🏽 तथा सभी गढ़ वासियों चाहे वह उत्तराखंड 🏔 मे रह रहा हो या परदेस 🌉 मे रह रहा हो सभी के विचारों और प्रश्नों/उत्तरों 🌀को एक दूसरे तक पहुचना 📶 और अपने गढ़वाली और कुमाऊनी संस्कृति 🕉 को बढ़ाना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*
*

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.