उत्तराखँड के अल्मोडा जिले के धौलाछीना गाँव में रहते है लोकगायक संतराम जी और उनकी धरम पत्नी आनंदी देवी, दोनों नेत्र हीन है और वर्तमान मे बहुत ही मुश्किल से जीवन यापन कर रहेँ है । इनकी कोई संतान भी नही है जो इनकी देखभाल कर सके। अल्मोड़ा वालो ये जहा भी मिले इन्हे सपोर्ट जरूर करे !