पोस्टर भले ही काल्पनिक है, और नैनीताल का है। जिसमें 2040 में झील सूख गई है। जिससे गाड़ियों को पार्क करने को और अधिक जगह हो गई है। और झील को आप वर्चुअली अर्थात आभासी तौर पर एंजॉय कर सकते हैं। मौसम की मार से बचने को एयर कंडीशन कमरे उपलब्ध हैं। यह काल्पनिक होते हुए भी भविष्य का सच होने ही वाला है। जिस दिशा में हम अग्रसर हैं। और यह सिर्फ़ नैनीताल तक रहने वाला नहीं है।अधिकांश हिल स्टेशन और पहाड़ी नगरों के लिए ही यह सच होने वाला है। यह भयावह है। परन्तु चेतावनी के तौर पर लिया जाए। तो बदला जा सकता है।







