कुमाटी की 150 साल पुरानी यह बाखली आज भी आबाद है. इस बाखली में आज भी 10 से 12 परिवार रहते हैं. इस बाखली की छ्त 300 फीट लम्बी है.
एक बाखली नैनीताल जिले के रामगढ़ ब्लॉक के कुमाटी गांव में है, जो कुमाऊं मंडल की सबसे बड़ी बाखली है. इन बाखलियों के सभी कमरे एक जैसे होते हैं. एक पूरी बाखली में एक ही परिवार/बिरादरी के लोग रहते हैं. बाखली को इस तरह से डिजाइन किया जाता था कि पूरा परिवार संकट के समय एक साथ हो सके।
कुमाऊं की सबसे बड़ी बाखली रामगढ़ के कुमाटी गांव में स्थित है.