ये है बांज के पेड़ का बीज ,जिधर 40-50° सेल्सियस तापमान रहता है, वहां इनको लगा सकते हैं 10,10,फिट की दूरी में लगभग सौ पेड़ लगा दो। यकीन मानिए 500 मिटर तक के दायरे में 20-22° सेल्सियस तक टेम्परेचर रहेगा।
ये वृक्ष जल का साथी है जहां होगा वहां पानी को बरसाना ही पड़ेगा इनकी कोई खास देखभाल भी नहीं करनी होती,इन पेड़ों की वजह से 5,10 सालों में आपका ऐरीया ऐसा हो जाएगा जैसे हिमालय की ठंडी घाटी हो।