Home » Uttarakhand Tourism » स्वरोजगार से स्वालम्बन की ओर उत्तराखंड। Uttarakhand from self-employment to self-reliance.

स्वरोजगार से स्वालम्बन की ओर उत्तराखंड। Uttarakhand from self-employment to self-reliance.


आओ स्वरोजगार अपनाएं आत्मनिर्भर भारत बनाये। झिमार मार्केट सल्ट के श्री रमेश गहत्याड़ी जी द्वारा अम्मू की रसोई के नाम से एक सुंदर रेस्टोरेंट बनाया गया है। दिल्ली से घर वापसी कर अपना स्वरोजगार किया गया है आपको यहाँ पर सभी प्रकार के व्यंजनों का स्वाद मिलेगा सुबह का नाश्ता दोपहर का भोजन सायं में फास्टफूड एवं रात्रि में खाना यहां पर आपको मिलेगा। कोई व्यक्ति यहाँ पर रुकना भी चाहे तो रूम की व्यवस्था भी यहाँ पर उपलब्ध है। 

 

यह भी पढ़िये :-  खिर्सू उत्तराखंड में ऐसी जगह है जहां से वापस आने का मन नहीं करता।

About

नमस्कार दोस्तों ! 🙏 में अजय गौड़ 🙋 (ऐड्मिन मेरुमुलुक.कॉम) आपका हार्दिक स्वागत 🙏 करता हूँ हमारे इस अनलाइन पहाड़ी 🗻पोर्टल💻पर। इस वेब पोर्टल को बनाने का मुख्य उद्देश्य 🧏🏼‍♀️ अपने गढ़ समाज को एक साथ जोड़ना 🫶🏽 तथा सभी गढ़ वासियों चाहे वह उत्तराखंड 🏔 मे रह रहा हो या परदेस 🌉 मे रह रहा हो सभी के विचारों और प्रश्नों/उत्तरों 🌀को एक दूसरे तक पहुचना 📶 और अपने गढ़वाली और कुमाऊनी संस्कृति 🕉 को बढ़ाना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*
*