Home » Uttarakhand Latest » उत्तराखंड की बेटी मीनाक्षी बनी सेना में लेफ्टीनेंट। Uttarakhand’s daughter Meenakshi becomes lieutenant in the army.

उत्तराखंड की बेटी मीनाक्षी बनी सेना में लेफ्टीनेंट। Uttarakhand’s daughter Meenakshi becomes lieutenant in the army.

हल्द्वानी के आवास विकास निवासी मीनाक्षी पांडे सेना में लेफ्टीनेंट बनी। सीडीएस की परीक्षा के बाद चेन्नई में संपन्न हुए पासिंग आउट परेड मे लेफ्टीनेंट पद की उपाधि दी गई।मीनाक्षी के पिता विकास पांडे एमबीपीजी कॉलेज में कार्यरत हैं। जबकि उनकी माता विमला पांडे एक राजकीय शिक्षिका हैं।

Uttarakhand's daughter Meenakshi becomes lieutenant in the army.
लेफ्टीनेंट मीनाक्षी ने 12वी तक की शिक्षा निर्मला कॉन्वेंट हल्द्वानी से की, उसके पश्चात मीनाक्षी ने वनस्थली विद्यापीठ से बीटेक किया और जिसके बाद उनका चयन सीडीएस में हो गया। लेफ्टीनेंट मीनाक्षी ने अपने सफलता का श्रेय माता पिता एवम गुरुजनों को दिया है।

यह भी पढ़िये :-  नई टिहरी में पय्यां (पदम) के फूलों की बहार। Bloom of Payyan (Padma) flowers in New Tehri.

About

नमस्कार दोस्तों ! 🙏 में अजय गौड़ 🙋 (ऐड्मिन मेरुमुलुक.कॉम) आपका हार्दिक स्वागत 🙏 करता हूँ हमारे इस अनलाइन पहाड़ी 🗻पोर्टल💻पर। इस वेब पोर्टल को बनाने का मुख्य उद्देश्य 🧏🏼‍♀️ अपने गढ़ समाज को एक साथ जोड़ना 🫶🏽 तथा सभी गढ़ वासियों चाहे वह उत्तराखंड 🏔 मे रह रहा हो या परदेस 🌉 मे रह रहा हो सभी के विचारों और प्रश्नों/उत्तरों 🌀को एक दूसरे तक पहुचना 📶 और अपने गढ़वाली और कुमाऊनी संस्कृति 🕉 को बढ़ाना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*
*