Home » Uttarakhand Latest » युवा मिसाल : श्रीनगर गढ़वाल मे 38 वर्षीय सुरजीत पुंडीर बस अड्डे के सामने अपनी छोटी सी दुकान चलाते है।

युवा मिसाल : श्रीनगर गढ़वाल मे 38 वर्षीय सुरजीत पुंडीर बस अड्डे के सामने अपनी छोटी सी दुकान चलाते है।

युवा मिसाल : आज श्रीनगर गढ़वाल मे 38 वर्षीय सुरजीत पुंडीर से मुलाक़ात हुईं जो टिहरी के रहने वाले है और बस अड्डे के सामने अपनी छोटी सी दुकान चलाते है और यहाँ करीब बीते 8 वर्षो से फ़ास्टफ़ूड का काम कर रहे है वर्तमान मे उनके दो बच्चे भी है ज़ब मैंने बढ़ती बेरोजगारी पर उनको दो शब्द कहने क़ो कहा तो पहले तो वो बोले कि मैं क्या ही बोलू लेकिन फिर बाद मे कह ही दिए कि बेरोजगार युवा स्वयं से है वो मेहनत नहीं करना चाहता।  मैं यहाँ फास्टफूड का काम करता हूँ लेकिन कइयों क़ो ये काम करने मे शर्म महसूस होती है जिस काम से परिवार का पालन पोषण हो जाये भला उस काम क़ो करने मे शर्म कैसी लेकिन आज का युवा ये नहीं समझता और उसे बस सरकारी नौकरी या अपना कुछ बडा काम ही चाहिए इसलिए वो आज बेरोजगार है और मेरा तो यूट्यूब चैनल भी है जिसमे मैं अपने काम क़ो खुशी खुशी दिखाता हूँ मुझे तो आज तक कोई शर्म नहीं लगी। सुरजीत के यहाँ हमने भी चाउमीन खाई थोड़ी तीखी जरुर थी लेकिन अच्छी थी। 

यह भी पढ़िये :-  मशहूर youtuber प्रियंका तिवारी अपनी कामयाबी के लिए अपने पति का बहुत बड़ा योगदान मानती हैं।

अंत मे बस यही कि आप और हमने कामों का अपनी सहूलियत के अनुसार वर्गीकरण किया हुआ हैँ कौन छोटा है कौन बडा,कौन हमारे लायक है और कौन नहीं लेकिन हम ये नहीं सोचते कि जिन लोगों से हमें शर्म लग रही है वो लोग कल हमारा परिवार पालने आगे नहीं आएंगे।  अपने परिवार क़ो पालने के लिए हमें स्वयं ही मेहनत करनी पड़ेगी |

Related posts:

तांबे के ये कारीगर बागेश्वर तहसील के अन्तर्गत मल्ली व तल्ली खरे के बीस गाँवों में परम्परागत तांबे के...

Culture

ऑस्ट्रेलिया में छाई है टिहरी की राघवी बिष्ट।

Khel-Khiladi

कोन है सुरी साजवाण जिनका हाल ही में "चिमशी बांन्द" गाना रिलीज़ हुआ। Who is Suri Sajwan whose song "C...

Uttarakhand Latest

हमारे बड़े-बुजुर्ग कहते थे चाहे कितनी ही विपत्ति आ जाए पर अपने पूर्वजों की घर कुड़ी मत बेचना।

Culture

उत्तराखंड की पहली महिला रेलवे असिस्टेंट लोको पायलेट अंजलि शाह। अंजलि पौड़ी गढ़वाल के रिखणीखाल निवासी...

Uttarakhand Latest

संजय सिलोड़ी उत्तराखंड संगीत जगत के कलाकार का जीवन परिचय। Sanjay Silodi Biography of artist of Uttar...

Uttarakhand Latest

कुछ दिन तो गुजारिये उत्तराखंड में। उत्तराखंड में पंचाचूली की यात्रा। Spend a few days in Uttarakhand...

Uttarakhand Latest

रुद्रप्रयाग की गुंजन खोनियाल ने पास करी पीसीएस परीक्षा, बनी असिस्टेंट कमिश्नर। 

Uttarakhand Latest

देवभूमि उत्तराखंड में पलायन के बाद ऐसे ही बहुत से घर आज विरान पड़ चुके हैं।

Uttarakhand Latest

About

नमस्कार दोस्तों ! 🙏 में अजय गौड़ 🙋 (ऐड्मिन मेरुमुलुक.कॉम) आपका हार्दिक स्वागत 🙏 करता हूँ हमारे इस अनलाइन पहाड़ी 🗻पोर्टल💻पर। इस वेब पोर्टल को बनाने का मुख्य उद्देश्य 🧏🏼‍♀️ अपने गढ़ समाज को एक साथ जोड़ना 🫶🏽 तथा सभी गढ़ वासियों चाहे वह उत्तराखंड 🏔 मे रह रहा हो या परदेस 🌉 मे रह रहा हो सभी के विचारों और प्रश्नों/उत्तरों 🌀को एक दूसरे तक पहुचना 📶 और अपने गढ़वाली और कुमाऊनी संस्कृति 🕉 को बढ़ाना है।

Comments

  1. Vinay Amoli says:

    Dhanyavaad Ajay ji yeh Boht Badhiya Surjeet Bhai k Story kun

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*
*