Home » Culture » सुनो! मैं केदारनाथ बोल रहा हूं।

सुनो! मैं केदारनाथ बोल रहा हूं।

2013 की आपदा के बाद भी तुम्हारी अक्ल ठिकाने पर नहीं आई । इसके बाद भी मेरे धाम में जिस तरह से भारी निर्माण और धमाचौकड़ी कर रहे हो, बिना बुलाए इस साल भारी भीड़ पहुंच गई, उससे मेरे इस धाम को भारी खतरे की आशंका पैदा हो गई है। अशांति फैला दी है तुमने। भोले – भोले चिल्लाते रहते हो। लेकिन इतना भोला भी नहीं हूं मैं। कहीं और चला जाऊंगा, फिर ढूंढते रहना।

बड़े धार्मिक बनते हो। क्या पढ़ा है कभी स्कंद पुराण का “केदारखंड” ग्रंथ। इसमें लिखा है कि इस पौराणिक धाम के संतुलन में ही मंदिर की सुरक्षा भी निहित है। यह धाम और मंदिर टिका हुआ ही संतुलन पर है। इसी संतुलन के कारण 2013 की आपदा में मेरा मंदिर तो सुरक्षित रहा लेकिन संतुलन को बिगाड़ने वाले तमाम निर्माण ध्वस्त हुए। हजारों लोग मौत के मुंह में चले गए।

केदारखंड ग्रंथ के अनुसार मेरे इस धाम का संतुलन बना है – आकाश, पर्वत, ग्लेशियर, नदी, जलधाराएं, जल कुण्ड, नदियों के संगम और मेरे परिवार के तमाम देवों के थान से। धाम तुमने स्थापित नहीं किया, मैं स्वयंभू हूं। हां, मंदिर जरूर तुम्हारे पूर्वजों ने बनाया है। लेकिन भूगोल और पर्यावरण की भाषा में समझाऊं तो यह अत्यन्त संवेदनशील क्षेत्र है। मैं केदार हूं ! जिसका अर्थ ही है जलमई या दलदली भूमि।

यह भी पढ़िये :-  सड़क किनारे पहाड़ी सब्जी बेच रहे नितेश सिंह बिष्ट जी स्वरोजगार कर उत्तराखंड की अर्थव्यवस्था में सीधा-सीधा योगदान।

2013 की आपदा के बाद ऐसा लगता है कि पुनर्निर्माण करने वालों को इस धाम के न तो पौराणिक स्वरूप की जानकारी थी, ना भौतिक संवेदनशीलता का ज्ञान और ना ही लोक विज्ञान की समझ। क्या भू वैज्ञानिकों ने तुम्हें बताया नहीं की मात्र करीब 10 हजार साल पहले तक इस जगह ग्लेशियर होता था। काफी नीचे के यात्रा पड़ाव रामबाड़ा तक एवलांच के चिन्ह आज भी तुम्हें मिल जाते हैं। इन्हीं जगहों पर आजकल भू धंसाव हुआ है। 2013 की आपदा में यह रामबाड़ा पूरी तरह से तबाह हो गया।

5 से 10 हजार साल पहले, जब ग्लेशियर पिघलने लगा तब केदार क्षेत्र में दलदल हो गया। जहां भारी शिलाखंड बिखरे हुए थे। इन्हीं शिलाखंड के मध्य के कुछ ऊंचाई वाले स्थान में दलदल से भी ऊपर जो शिला स्थिर हो गई, वही तो केदार शिला है। इसलिए तो मुझे स्वयंभू कहा है। वहां मंदिर तुमने बाद में बनाया।

यह भी पढ़िये :-  एक जमाना था जब सांझ होते ही सब के द्वार पर किरोसीन वाला लालटेन टंगा रहता था।

फिर अगली कुछ सदियों में जब दलदल सूखता गया तो मिट्टी की पतली सी ऊपरी परत वाला एक मैदान बन गया। मिट्टी की इस पतली परत के नीचे शिलाओं, जिन्हें कि भू वैज्ञानिक बोल्डर कहते हैं, के बीच पानी आज भी बहता है। ऊपरी क्षेत्र के ग्लेशियरों से पानी निरंतर यहां की भू – सतह और भू – गर्भ से प्रवावित होता रहता है।

2013 की भीषण आपदा के बाद मेरे इस केदार क्षेत्र पर कुछ लिखा – पढ़ी करने वाले भू – वैज्ञानिक सरस्वती प्रकाश सती, जिसे तुम डॉक्टर एसपी सती कहते हो, ने भी तुम्हें बताया नहीं है क्या, कि केदारनाथ मंदिर और उसके नीचे गरुड़ चट्टी तक आज से मात्र 10 हजार साल पहले तक ग्लेशियर था। ग्लेशियर के पीछे खिसकने की प्रक्रिया में घाटी में लंबवत मलवे का ढेर छूट गया, जिसे भूवैज्ञानिक हिम अवसाद या मोरेन कहते हैं। केदारनाथ मंदिर सहित मेरा यह संपूर्ण धाम इस मोरेन के ऊपर ही है। इनके मध्य बड़े – बड़े गर्त बनें हैं, जिनमें पानी और मिट्टी जमा है, जहां दलदल बन जाता है। केदारनाथ क्षेत्र में कभी ऐसा ही दलदल रहता था ।

यह भी पढ़िये :-  स्वरोजगार:पौड़ी जिले के बीरोंखाल के श्री दीनदयाल बिष्ट ने अपने बगीचे में लगभग दो सौ पेड़ कीवी लगा डाले।

 

 

 

Related posts:

जलेबी सिर्फ मिठाई नहीं आयुर्वेदिक दवाई भी है।

Culture

क्या आपने भी देखी पनचक्की? Did you also see the watermill?

Culture

ग्राम बंगाली, पंचायत चौरा विकासखंड थैलिसैण जनपद पौड़ी गढ़वाल में झँगोरा, मंडुआ एवं धान की फसल

Culture

नई टिहरी में पय्यां (पदम) के फूलों की बहार। Bloom of Payyan (Padma) flowers in New Tehri.

Uttarakhand Latest

शानदार ग्राम पंचायत सुतोल जो की चमोली में है ये दृश्य अपने आप में मनमोहक है।

Culture

ये हैं उत्तराखंड के चमोली गढ़वाल में छोटे से गांव दुपटोली के रहने वाले हस्त शिल्प कलाकार दर्शन लाल।

Culture

भारतवर्ष में यह परंपरा सदियों से चली आई है विशेष अवसरों पर धोती पहनकर एक साथ जमीन पर बैठकर भोजन ग्रह...

Culture

ओम पर्वत से पहली बार बर्फ गायब | For the first time snow disappeared from Om Parvat।

Culture

उत्तराखंड के उत्तरकाशी शहर का दृश्य है यहां पर पहले भागीरथी नदी शहर के किनारे होकर गुजरती थी।

Uttarkashi

About

नमस्कार दोस्तों ! 🙏 में अजय गौड़ 🙋 (ऐड्मिन मेरुमुलुक.कॉम) आपका हार्दिक स्वागत 🙏 करता हूँ हमारे इस अनलाइन पहाड़ी 🗻पोर्टल💻पर। इस वेब पोर्टल को बनाने का मुख्य उद्देश्य 🧏🏼‍♀️ अपने गढ़ समाज को एक साथ जोड़ना 🫶🏽 तथा सभी गढ़ वासियों चाहे वह उत्तराखंड 🏔 मे रह रहा हो या परदेस 🌉 मे रह रहा हो सभी के विचारों और प्रश्नों/उत्तरों 🌀को एक दूसरे तक पहुचना 📶 और अपने गढ़वाली और कुमाऊनी संस्कृति 🕉 को बढ़ाना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*
*